क्या भारत साल 2036 में करेगा ओलंपिक खेलों की मेजबानी, जानिए अनुराग ठाकुर ने क्या कहा ?

साल 2036 में होने वाले ओलंपिक के लिए भारत मेजबानी करने के लिए एकदम से तैयार है। बता दे, भारत फिलहाल जी20 की अध्यक्षता कर रहा है अगर भारत सफलतापूर्वक भारत जी20 की अध्यक्षता संभाल लेता है तो साल 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेगा। जी20 की अध्यक्षता के लिए भारत जोरो-शोरो से तैयारियां कर रहा है।

Vishal Rana
Vishal Rana

साल 2036 में होने वाले ओलंपिक के लिए भारत मेजबानी करने के लिए एकदम से तैयार है। बता दे, भारत फिलहाल जी20 की अध्यक्षता कर रहा है अगर भारत सफलतापूर्वक भारत जी20 की अध्यक्षता संभाल लेता है तो साल 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेगा। जी20 की अध्यक्षता के लिए भारत जोरो-शोरो से तैयारियां कर रहा है।

ओलंपिक की मेजबानी की दांवेदारी हासिल करने के लिए भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने पर जोर दे रहा है। वहीं साल 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, "सितंबर 2023 में मुंबई में IOC सत्र के दौरान अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के पूर्ण सदस्यों के समक्ष इसके लिए एक रोडमैप प्रस्तुत किया जाएगा। यदि भारत खेलों को बढ़ावा देने के लिए इतना प्रयास कर रहा है, तो मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हम न केवल ओलंपिक की मेजबानी करेंगे, बल्कि हम इसकी बड़े पैमाने पर मेजबानी करेंगे।"

ऐसे में अगर भारत ओलंपिक की मेजबानी का दांवेदार बन जाता है तो गुजरात के अहमदाबाद में इसका आयोजन कराया जायेगा। भारत ने अभी तक राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों की मेजबानी की है। ऐसे में इस बार भारत चाहेगा की वो ओलंपिक के लिए बोली लगाए और पहली बार भारत ओलंपिक की मेजबानी करे।

बता दे, भारत ने आज तक कभी ओलंपिक की मेजबानी नहीं की है ऐसे में भारत भी चाहता है कि वो ओलंपिक की मेजबानी करें। गुजरात ने अक्सर ओलंपिक खेलों को लेकर काफी रुचि दिखाई है और गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया सबसे बड़ा स्टेडियम भी है ऐसे में अगर भविष्य में भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिलती है तो अहमदाबाद ही इसकी मेजबानी करेगा।

ये खबर भी पढ़ें.............

भारतीय टीम में सलेक्शन होने के बाद जनभावना टाइम्स ने की शिवम मावी के माता-पिता से खास बातचीत

calender
29 December 2022, 07:50 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो