score Card

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, मिशेल स्टार्क की वनडे में वापसी, ग्लेन मैक्सवेल का कोई नामोनिशान नहीं

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए अपनी वनडे और टी20 टीम घोषित की है. प्रमुख वापसी में मिचेल स्टार्क, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल ओवेन, जोश इंगलिस और नाथन एलिस शामिल हैं. टी20 विश्व कप तैयारी और घरेलू सत्र के लिए संतुलित चयन किया गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

India vs Australia 2025: ऑस्ट्रेलिया ने आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाली इस श्रृंखला में वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं. राष्ट्रीय चयन पैनल ने मंगलवार को टीम का खुलासा किया, जिसमें घरेलू गर्मियों से पहले कई प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

वनडे टीम में प्रमुख वापसी

वनडे टीम में मिचेल स्टार्क, मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल ओवेन की वापसी हुई है. शॉर्ट पहले साइड स्ट्रेन के कारण बाहर थे, जबकि ओवेन दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज के दौरान लगी चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं. टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ भी शामिल हैं, जो घरेलू एक दिवसीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद दो वर्षों में पहली बार एकदिवसीय टीम में शामिल हुए हैं.

विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी पर्थ में होने वाले पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वे शेफील्ड शील्ड के दूसरे दौर में भाग लेने में व्यस्त हैं. उनकी जगह जोश इंगलिस विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. कैरी हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे में शामिल होने के कारण पहले शील्ड मैच में भी नहीं खेल पाए थे.

टी20 टीम में वापसी

टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में जोश इंगलिस और नाथन एलिस की वापसी हुई है. इंगलिस पिंडली की चोट से उबर चुके हैं, जबकि एलिस अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद टीम में लौटे हैं. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल न्यूजीलैंड दौरे में कलाई की फ्रैक्चर की चोट से उबरने के कारण टीम में उपलब्ध नहीं हैं.

ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने बताया कि टीम चयन में टी20 विश्व कप की तैयारी और घरेलू लाल गेंद सत्र के बीच संतुलन पर ध्यान दिया गया है. बेली ने कहा, “हमने वनडे और टी20 के पहले दो मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है. सीरीज के अंत में कुछ खिलाड़ियों का प्रबंधन जरूरी होगा, क्योंकि वे शेफील्ड शील्ड क्रिकेट के जरिए गर्मियों की तैयारी कर रहे हैं. टी20 टीम के अधिकतर खिलाड़ी एक साथ रहेंगे ताकि अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी में यह अहम दौर साबित हो."

ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम

वनडे टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा

टी20 टीम (पहले दो मैच): मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा

calender
07 October 2025, 09:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag