रोमांचक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, रोहित-कोहली ने तोड़े रिकॉर्ड
रांची में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 रनों से जीत दर्ज की.

रांची में खेला गया भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे रोमांच और उतार-चढ़ाव से भरा रहा, जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 रनों से जीत दर्ज की. विराट कोहली की शानदान शतकीय पारी और भारतीय गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी ने मिलकर मेजबान टीम को तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई.
भारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटका तब लगा जब युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल केवल 18 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को संभालते हुए तेज गति से रन जोड़े. दोनों ने शानदार शॉट्स की बौछार करते हुए 136 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
रोहित शर्मा ने 57 रन (5 चौके, 3 छक्के) की आकर्षक पारी खेली. दूसरी ओर विराट कोहली अपने बेहतरीन फॉर्म में दिखे और 102 गेंदों में शानदार शतक पूरा किया. उन्होंने 135 रनों की दमदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे. मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल ने भी 60 रन जोड़कर टीम को 350 के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
दक्षिण अफ्रीका की लड़खड़ाती शुरुआत
भारतीय गेंदबाजों ने लक्ष्य का बचाव करते हुए शुरू से ही दबाव बनाया. तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने दूसरे ओवर में लगातार दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी लाइन-अप को हिला दिया. उनके शिकार बने रिकेल्टन और अनुभवी क्विंटन डिकॉक. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने मार्करम को आउट कर मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया.
जोर्जी और मैथ्यू ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने जोर्जी का विकेट लेकर साझेदारी तोड़ दी. ब्रेविस ने 37 रन बनाकर कुछ प्रतिरोध दिखाया.
जानसेन और ब्रिट्जके ने बढ़ाया रोमांच
मध्यक्रम में जानसेन और ब्रिट्जके की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों पर प्रहार करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. दोनों ने मिलकर 97 रनों की मूल्यवान साझेदारी की. जानसेन ने 39 गेंदों में 70 रन ठोके, जबकि ब्रिट्जके ने जिम्मेदारी भरी 72 रनों की पारी खेली.
हालांकि कुलदीप यादव ने 33वें ओवर में दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट कर भारत की वापसी कराई. उन्होंने मैच में कुल 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके.
अंत में भारत ने मारी बाजी
अर्शदीप सिंह ने 47वें ओवर में बर्गर को आउट कर भारत की पकड़ मजबूत की. अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 18 रनों की जरूरत थी, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने बॉस का विकेट लेकर मेहमान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दक्षिण अफ्रीकी टीम 332 रन पर सिमट गई और भारत ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.


