score Card

रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरे किए 2000 रन, सचिन-कोहली के खास क्लब में पहुंचे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 2000 रन का आंकड़ा पार कर लिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल कर लिया. इस मैच में रन बनाते हुए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन का आंकड़ा पार कर लिया, जिससे उनके नाम एक और खास उपलब्धि जुड़ गई है.

छह अलग-अलग टीमों के खिलाफ 2000 या उससे अधिक रन

इस उपलब्धि के साथ रोहित अब उन चुनिंदा भारतीय बल्लेबाज़ों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने दुनिया की छह अलग-अलग टीमों के खिलाफ 2000 या उससे अधिक रन बनाए हैं. ऐसा करने वाले भारत के वे चौथे बल्लेबाज़ हैं. इससे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली हासिल कर चुके हैं. रोहित ने इस उपलब्धि के साथ कोहली की बराबरी भी कर ली है.

अगर भारतीय बल्लेबाज़ों के रिकॉर्ड पर नज़र डालें, तो सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ 2000+ रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने आठ टीमों के विरुद्ध यह उपलब्धि दर्ज की. उनके बाद राहुल द्रविड़ आते हैं, जिन्होंने सात टीमों के खिलाफ दो हजार से अधिक रन बनाए. तीसरे स्थान पर हैं विराट कोहली, जिन्होंने छह टीमों के खिलाफ यह मील का पत्थर छुआ था. अब रोहित शर्मा भी इसी सूची में शामिल हो गए हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो उनके वनडे करियर का 60वां अर्धशतक है. रोहित ने लगातार तीसरी वनडे पारी में अर्धशतक जमाया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने दो पारियों में पचास से अधिक रन बनाए थे.

अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने कई बड़े रिकॉर्ड के करीब भी कदम बढ़ाए. इनमें 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरा करने का लक्ष्य भी शामिल है, जिसकी ओर वे तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी मैच में उन्होंने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम करते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया.

रोहित ने 51 गेंदों पर 57 रन बनाए

रांची में खेले गए इस मुकाबले में रोहित ने 51 गेंदों पर 57 रन बनाए. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ मार्को यान्सेन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. टेस्ट और टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद रोहित अब केवल वनडे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

calender
30 November 2025, 04:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag