CM Yogi in UP Assembly: 'अबु आजमी का इलाज करा देंगे', औरंगजेब वाले बयान पर जमकर बरसे सीएम योगी
CM Yogi in UP Assembly: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अबू आजमी के औरंगजेब संबंधी बयान पर सख्त रुख अपनाते हुए सपा से उन्हें पार्टी से निकालने की मांग की. उन्होंने सपा पर भारतीय संस्कृति के अपमान का आरोप लगाया और कहा कि यूपी ऐसे लोगों का "सही उपचार" करना जानता है. योगी ने औरंगजेब को भारत की आस्था के खिलाफ बताते हुए शाहजहां का हवाला दिया, जिन्होंने खुद उसे श्राप दिया था.
CM Yogi in UP Assembly: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के विवादित बयान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग औरंगजेब को महान बताते हैं, वे भारतीय संस्कृति पर प्रहार कर रहे हैं. सीएम योगी ने सपा से अबू आजमी को पार्टी से निकालने की मांग की, अन्यथा उन्हें यूपी भेजकर "सही उपचार" कराने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब भारतीय विरासत का सम्मान नहीं करती और लोहिया के सिद्धांतों से भटक चुकी है. योगी ने औरंगजेब को भारत की आस्था के खिलाफ बताते हुए कहा कि कोई भी सभ्य व्यक्ति अपने बच्चे का नाम उसके नाम पर नहीं रखना चाहेगा. उन्होंने शाहजहां का हवाला देते हुए कहा कि खुद उसके पिता ने उसे श्राप दिया था. महाकुंभ पर चर्चा करते हुए सीएम योगी ने इसे दुनिया का सबसे भव्य आयोजन बताया और सरकार की सफलता को रेखांकित किया.


