धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग हादसा: गुजरात के 25 वर्षीय युवक की मौत, पायलट घायल
धर्मशाला के पास रविवार शाम एक गंभीर पैराग्लाइडिंग हादसे में गुजरात के अहमदाबाद निवासी 25 वर्षीय पर्यटक सतीश की मौत हो गई.

धर्मशाला के पास रविवार शाम एक गंभीर पैराग्लाइडिंग हादसे में गुजरात के अहमदाबाद निवासी 25 वर्षीय पर्यटक सतीश की मौत हो गई. हादसा इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट के ऊपर स्थित बंगोटू इलाके में एक गैर-अधिसूचित स्थान से उड़ान भरते समय हुआ. सतीश एक टैंडम फ्लाइट पर थे, जिसमें टेकऑफ के दौरान वह अपने पायलट के साथ नीचे गिर पड़े. इस दुर्घटना में पायलट भी घायल हो गया.
रविवार की घटना
पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार को लगभग 3:30 बजे हुई. सतीश अपने परिवार के साथ धर्मशाला घूमने आए थे. हादसे के तुरंत बाद उन्हें धर्मशाला के क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें टांडा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
पायलट और ऑपरेटर दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी
जिला पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि उड़ान जिस जगह से भरी गई, वह अधिसूचित स्थल नहीं था. वहां कोई प्रशिक्षित मार्शल मौजूद नहीं था. यह हिमाचल प्रदेश एयरो-स्पोर्ट्स नियम 2022 और उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है. उन्होंने यह भी बताया कि पायलट और ऑपरेटर दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उनकी सफाई के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना से जुड़े तथ्यों की गहराई से पड़ताल की जा रही है. प्रशासन को इस पूरे मामले का संज्ञान लेने के लिए कहा गया है.


