MP News: फीस न जमा होने की वजह से कक्षा 6 की छात्रा को बस से उतारा, नाराज होकर धरने पर बैठी लड़की, Video वायरल
बैतूल जिले के चिचोली में छठवीं की छात्रा सुरभि यादव को स्कूल बस में नहीं बैठाने पर उसने सड़क पर धरना दिया. विवाद बढ़ा, पुलिस ने बीच-बचाव किया और मामला बस किराए को लेकर दर्ज किया गया है.

भोपालः मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली विकासखंड के ग्राम चूनाहजुरी में एक अनोखी और तनावपूर्ण घटना सामने आई, जिसने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया. निजी स्कूल की बस में नहीं बिठाए जाने से नाराज होकर छठवीं कक्षा की छात्रा सुरभि यादव ने सड़क पर बैग लेकर धरना दे दिया. इससे मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और गांव में आवागमन बाधित हो गया. कई घंटों तक हंगामा जारी रहा, जिसके बाद चिचोली पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर सभी को सड़क से हटाया.
स्कूल बस में नहीं बैठने की वजह
चूना हजूरी निवासी दुर्गेश यादव ने बताया कि उनकी बेटी सुरभि यादव का आरटीई के माध्यम से चिचोली के गुरु साहब पब्लिक स्कूल में प्रवेश हुआ है. सुरभि कक्षा 6 में पढ़ रही है, लेकिन स्कूल की बस उसे नहीं ले जा रही थी. शनिवार सुबह भी अन्य बच्चे बस में बैठे, जबकि सुरभि को बैठाने से मना कर दिया गया. इस बात से नाराज होकर सुरभि बस के सामने धरने पर बैठ गई.
गांव में बढ़ा हंगामा
छात्रा के धरने के दौरान गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए और स्कूल प्रबंधन की मनमानी पर नाराजगी जताई. बस चालक ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि यदि बस का किराया जमा नहीं किया गया तो छात्रा को बस में नहीं बैठाया जाएगा. इसके चलते माता-पिता को अपनी बेटी को स्वयं स्कूल ले जाना और लाना पड़ेगा.
जियो बिटिया...कक्षा 6 की छात्रा को स्कूल बस से नीचे इसलिए उतार दिया गया क्योंकि उसकी फीस जमा नहीं थी....!
— Rahul Saini (@JtrahulSaini) December 22, 2025
फिर क्या छात्रा बीच सड़क पर स्कूल बस में आगे धरने पर बैठ गई.....!
शासन प्रशासन के अफसर मौके पर आने को मजबूर हो गए..बिटिया के जज्बे को सलाम 🙏❣️ pic.twitter.com/W02FWRjIGw
अभिभावक का आरोप
छात्रा के पिता दुर्गेश यादव का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने उन्हें न तो किसी पूर्व सूचना दी और न ही बस की फीस जमा कराने के लिए कहा. उनका आरोप है कि स्कूल प्रबंधन मनमानी कर रहा है. स्कूल की ओर से कहा गया है कि फीस तो लिया नहीं जा रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से बस की फीस जमा नहीं की है.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस मामले पर चिचोली के बीईओ जेपी प्रजापति ने कहा कि उन्हें इस घटनाक्रम की कोई जानकारी नहीं थी. वहीं, बीजादेही थाने में स्कूल बस चालक ने शिकायत दर्ज कराई है.
थाना में मामला दर्ज
बीजादेही थाने के प्रभारी रामकुमार मीणा ने बताया कि यह मामला बस के किराए से जुड़ा है. बस ड्राइवर की रिपोर्ट के आधार पर छात्रा के पिता के खिलाफ बस रोकने और बच्ची को उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और सभी पक्षों को बुलाकर समाधान निकाला जाएगा.


