score Card

मध्य प्रदेश में ट्रक-मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के डिंडौरी में दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक 12 वर्षीय बच्ची भी शामिल है, जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक 12 वर्षीय बच्ची भी शामिल है, जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसा शाहपुरा क्षेत्र के जबलपुर रोड पर स्थित कोहनी देवरी गांव के पास उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.

एक पुरुष और दो महिलाओं की मौके पर मौत

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एएसआई शेख आजाद ने बताया कि एक पुरुष और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्ची को शाहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतकों की पहचान नान सिंह परस्ते (28), उनकी पत्नी सरोज परस्ते (22), रिश्तेदार चंपा बाई (19) और 12 वर्षीय प्रिया परस्ते के रूप में हुई है. सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया, उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की.

इस बीच, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को हुई एक भयावह ट्रेन दुर्घटना ने भी पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया. यहां एक मेमू लोकल ट्रेन ने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक यात्री घायल हो गए.

हादसा कब हुआ? 

संयुक्त जांच रिपोर्ट के अनुसार, हादसा तब हुआ जब ट्रेन ने लाल सिग्नल पार कर लिया. रिपोर्ट में कहा गया कि 15:31 बजे सिग्नल लाल हुआ था, लेकिन ट्रेन 15:50 बजे उसे पार करते हुए उस ट्रैक पर पहुंच गई जो पहले से व्यस्त था. लोको पायलट और सहायक पायलट को मोटर कोच के अंदर घायल अवस्था में पाया गया.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख और घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. वहीं, भारतीय रेलवे ने भी मृतकों के परिवारों के लिए ₹10 लाख तक का मुआवजा देने की घोषणा की है.

रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने हादसे के कारणों की गहन जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. दो दिनों के भीतर सड़क और रेल हादसों में हुई इन 15 मौतों ने सुरक्षा और सावधानी को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

calender
05 November 2025, 10:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag