score Card

शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने गुस्से में काट ली पत्नी की उंगली, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया कि वह पड़ोस की एक महिला से बात कर रही थी, तभी शनिवार रात करीब 10 बजे उसका पति घर पहुंचा. महिला ने बताया कि झगड़े के दौरान पति ने उसे पीटना शुरू कर दिया और जब उसने विरोध करने की कोशिश की और उसका हाथ पकड़ा तो उसने उसके बाएं हाथ की छोटी उंगली काट ली.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh


नोएडा के सेक्टर 12 में रहने वाले एक व्यक्ति को शराब के नशे में अपनी पत्नी की उंगली काटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अनूप मनचंदा नाम के इस व्यक्ति को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. नोएडा सेक्टर 24 के पुलिस स्टेशन इंचार्ज श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि घटना 16 अप्रैल की है. बुधवार रात करीब 10 बजे अनूप मनचंदा शराब के नशे में घर लौटा और अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा. इस दौरान उसने अपनी पत्नी के हाथ की एक उंगली काट ली. महिला ने 17 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अनूप मनचंदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

पिछले साल भी आया था ऐसा ही मामला

आपको बता दें कि पिछले साल अहमदाबाद में भी ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी. सरदारनगर निवासी एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के दौरान अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि उसने किसी और से संबंध बनाए हैं. पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस में मामला दर्ज किया था. पति-पत्नी राजस्थान के रहने वाले हैं. अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि उसका पति अक्सर छोटी-छोटी बातों पर उसे पीटता था और हमेशा उस पर किसी और से संबंध होने का शक करता था.

पीड़िता ने क्या बताया?

पीड़िता ने बताया कि वह पड़ोस की एक महिला से बात कर रही थी, तभी शनिवार रात करीब 10 बजे उसका पति घर पहुंचा. महिला ने बताया कि झगड़े के दौरान पति ने उसे पीटना शुरू कर दिया और जब उसने विरोध करने की कोशिश की और उसका हाथ पकड़ा तो उसने उसके बाएं हाथ की छोटी उंगली काट ली. वह मदद के लिए चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली और एक रिश्तेदार ने 108 एंबुलेंस को फोन करके उसे असरवा के सिविल अस्पताल पहुंचाया.

calender
20 April 2025, 02:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag