score Card

'ठग लाइफ' पर विवाद के बीच कर्नाटक सरकार का वादा, सिनेमाघरों को मिलेगी सुरक्षा

कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' यदि राज्य में प्रदर्शित होती है तो वह सिनेमाघरों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराएगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि अभिनेता कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' यदि राज्य में प्रदर्शित होती है, तो वह सिनेमाघरों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराएगी. सरकार ने भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रकार के विरोध या हिंसा की स्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वह उचित कदम उठाएगी.

सुप्रीम कोर्ट की पीठ, जिसमें न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां और न्यायमूर्ति मनमोहन शामिल थे. उन्होंने राज्य सरकार के इस आश्वासन को रिकॉर्ड में दर्ज किया. साथ ही अदालत ने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी संगठन या व्यक्ति फिल्म के प्रदर्शन में बाधा डालने की कोशिश करता है तो सरकार को ऐसे विघटनकारी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

कोर्ट ने जताई नाराज़गी 

इससे पहले मंगलवार को कोर्ट ने नाराज़गी जताते हुए कहा था कि भीड़ को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती. अदालत ने चेताया कि सार्वजनिक व्यवस्था के नाम पर सिनेमा की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाया नहीं जा सकता.

विवाद कब शुरू हुआ? 

फिल्म को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब कमल हासन की एक पुरानी टिप्पणी, जिसमें उन्होंने कन्नड़ भाषा को लेकर कुछ विवादास्पद बात कही थी, वह सामने आई. इसके विरोध में कई कन्नड़ संगठनों ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिए. कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) ने भी ऐलान किया कि जब तक हासन सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक राज्य में फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी.

इस पूरे विवाद के खिलाफ एम. महेश रेड्डी नामक एक व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. अब, राज्य सरकार के सुरक्षा देने के आश्वासन के बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिका निपटा दी और कोई अतिरिक्त निर्देश देने की आवश्यकता नहीं समझी.

calender
19 June 2025, 03:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag