असम: मुख्यमंत्री डॉ हिमंता विश्वा शर्मा ने नियुक्ति पत्र जारी किया

असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंता विश्वा शर्मा ने आज गुवाहाटी खानापारा में असम सरकार के 24 विभागों में 11,236 सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने का आधिकारिक उद्घाटन किया! मुख्य मंत्री ने कहा आज राज्य के इतिहास में उपलब्धि और खुशी का एक और दिन है। राज्य में 1 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत, आज खानापाड़ा में राज्य के 24 विभागों में 11,236 पदों के लिए भर्ती पत्र वितरित करते हुए हमें खुशी हो रही है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संवाददाता: प्रमोद मल्ल (गुवाहाटी,असम)

असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंता विश्वा शर्मा ने आज गुवाहाटी खानापारा में असम सरकार के 24 विभागों में 11,236 सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने का आधिकारिक उद्घाटन किया! मुख्य मंत्री ने कहा आज राज्य के इतिहास में उपलब्धि और खुशी का एक और दिन है। राज्य में 1 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत, आज खानापाड़ा में राज्य के 24 विभागों में 11,236 पदों के लिए भर्ती पत्र वितरित करते हुए हमें खुशी हो रही है।

सरकार के पहले वर्ष में 4,779 नियमित नियुक्तियां जारी करने के बाद, मेरे कार्यकाल के दूसरे वर्ष में चार दिन, 14 मई को, मैंने 11 विभागों में 22,958 पदों के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए।

हमारी सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से योग्यता और योग्यता के आधार पर संचालित किया है। भर्ती प्रक्रिया से राज्य के कई गरीब परिवारों में खुशी का माहौल है।

इस खुशी के क्षण में, मैं उन सभी युवाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं, जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है, साथ ही साथ उनके माता-पिता और अभिभावकों को भी। मैं हर नवनियुक्त युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने कामकाजी जीवन में कभी भी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करने का संकल्प लें।

राज्य सरकार के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के लगभग 26,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हमारी सरकार जल्द ही 10,000 और सरकारी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित करेगी हम जल्द ही प्रदेश के 2 लाख युवाओं के स्वरोजगार की जानकारी भी जनता को देंगे ! इस कार्यक्रम में उपस्थित थे मंत्री रंजीत कुमार दास, मंत्री अतुल बोरा, मंत्री केशव महंत,मंत्री डॉ. रोनोज पेगू, मंत्री अजंता नेउग ,मंत्री जुगेन मोहन, मंत्री संजय किसान,मंत्री नंदिता गरलोचा, मंत्री यूजी ब्रह्मा,मंत्री जयंत मल्लबरुआ, मंत्री अशोक सिंघल,मंत्री बिमल बोरा,पवन कुमार बर्ठाकुर, पुलिस महानिदेशक भास्करज्योति महंत, माननीय मुख्य सचिव, विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

calender
23 September 2022, 06:05 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो