अयोध्या: 18 सितंबर को शाहजहांपुर के भगवान परशुराम धाम पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित

अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बनने को तैयार है। जिसके चलते शाहजहांपुर के ब्राह्मण समाज उत्साहित हैं। उनका मानना है कि आज भगवान श्री राम का जो मंदिर बन रहा है वह कारसेवकों और मंदिर आंदोलन को खड़ा करने वाले साधु-संतों की वजह

Janbhawana Times
Janbhawana Times

अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बनने को तैयार है। जिसके चलते शाहजहांपुर के ब्राह्मण समाज उत्साहित हैं। उनका मानना है कि आज भगवान श्री राम का जो मंदिर बन रहा है वह कारसेवकों और मंदिर आंदोलन को खड़ा करने वाले साधु-संतों की वजह से भव्य मंदिर बन रहा है। इसी के चलते शहीदों की नगरी शाहजहांपुर के ब्राह्मण समाज ने मंदिर आंदोलन में लगे समाजसेवी बलिदानियों के परिवारों को सम्मान देने की ठानी है। इसी के चलते 18 सितंबर को पूर्व सांसद राम विलास वेदांती महाराज को मुख्य अतिथि बनाते हुए करीब 500 कारसेवकों को सम्मान दिया जाएगा।

शाहजहांपुर ब्राह्मण समाज की संस्थापक पंडित राजाराम मिश्र अपनी टीम के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अयोध्या में राम जन्मभूमि में अपनी आहुति देने वाले कारसेवकों को सम्मान देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आज जो अयोध्या में राम जन्म भूमि पर जो भव्य मंदिर बनकर तैयार होने वाला है उसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका कारसेवकों और साधु संतों की रही है। इसी के चलते 18 सितंबर को शाहजहांपुर के भगवान परशुराम धाम पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

जिसमें राम जन्मभूमि सत्याग्रह सम्मान समारोह के लिए अयोध्या के पूर्व सांसद राम विलास वेदांती महाराज को मुख्य अतिथि बनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिले के अलावा आसपास जिलों के करीब 500 कारसेवकों को ब्राह्मण समाज सम्मानित करेगा। ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय पाठक,प्रदेश महामंत्री हरि शरण बाजपाई,अवधेश दीक्षित ने बताया कि यह कार्यक्रम सनातन समाज के लिए अभूतपूर्व कार्य करने वालों को सम्मान देने के लिए किया जा रहा है यह कार्यक्रम शाहजहांपुर जिले के लिए बल्कि पूरे देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

calender
16 September 2022, 07:22 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो