Bihar : 24 घंटे में सामान्य से 254 % ज्यादा बारिश, वज्रपात से 32 की मौत

बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में 24 घंटे से हो रही बारिश से उत्तर बिहार की सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। राजधानी में बुधवार रात करीब दो बजे से झमाझम बारिश हो रही है। इसकी वजह से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। बिहार में पिछले 24 घंटे में सामान्य से 254 प्रतिशत अधिक बारिश रिकार्ड की गई है। सबसे अधिक बारिश नेपाल सीमा से सटे सीमांचल के अररिया जिले में हुई।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पटना। बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में 24 घंटे से हो रही बारिश से उत्तर बिहार की सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। राजधानी में बुधवार रात करीब दो बजे से झमाझम बारिश हो रही है। इसकी वजह से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। बिहार में पिछले 24 घंटे में सामान्य से 254 प्रतिशत अधिक बारिश रिकार्ड की गई है। सबसे अधिक बारिश नेपाल सीमा से सटे सीमांचल के अररिया जिले में हुई।

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि गुरुवार को पटना, गया, नालंदा,शेखपुरा, जहानाबाद, नवादा, बेगुसराय, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सिवान, सारण गोपालगंज जिले के अनेक स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। इनमें से कई जिलों में आज सुबह से बारिश हो रही है।

सीमांचल के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया जिले के कुछ स्थानों पर भी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण जिले में मौसम केंद्र ने रेड अलर्ट जारी किया है।

पिछले दो दिन में बिहार में वज्रपात (आकाशीय बिजली) से 32 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से मंगलवार को 22 और बुधवार को 10 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को सारण जिले में पांच, भोजपुर में चार, मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी में दो-दो, अररिया में दो, बांका में एक,नवादा-बक्सर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

बुधवार को 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मुजफ्फरपुर, भोजपुर व रोहतास के दो-दो और औरंगाबाद, वैशाली,समस्तीपुर व नवादा के एक-एक लोग शामिल हैं। सरकार के मुताबिक मंगलवार को 7 जिलों में वज्रपात से 16 लोगों की जान गई। बुधवार को 4 जिलों में पांच लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने सभी के परिवार को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

calender
30 June 2022, 11:47 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो