भाजपा ने अमरेली जिले को जानबूझकर पिछड़ा रखाः राघव चड्ढा

गुजरात दौरे के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी के नेता और गुजरात चुनाव के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने भाजपा को आड़े हाथों लिया। गुजरात के अमरेली में मीडिया को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि पिछले 27 सालों में भाजपा की अहंकारी सरकार ने गुजरात की जनता को अंधेरे में रखा और झूठे वादे किए।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

गुजरात दौरे के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी के नेता और गुजरात चुनाव के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने भाजपा को आड़े हाथों लिया। गुजरात के अमरेली में मीडिया को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि पिछले 27 सालों में भाजपा की अहंकारी सरकार ने गुजरात की जनता को अंधेरे में रखा और झूठे वादे किए।

राघव ने कहा कि यहां भाजपा ने हाईस्कूल नहीं बनाया, एक भी कॉलेज नहीं बनाया। एक भी सिविल अस्पताल नहीं बनाया और ऐसा लगता है कि अमरेली जिले को जानबूझकर पिछड़ा रखा गया। उन्होंने कहा कि यहां के किसानों को भी काफी समस्या है जैसे कि बिजली की समस्या, पानी की समस्या, जंगली जानवरों की समस्या और एमएसपी का दाम ना मिलना। इन सब समस्याओं ने लोगों का सामान्य जीवन हिला कर रख दिया है।

आप नेता ने कहा कि अगर किसी आदमी को एक्स-रे करवाना है तो उसे राजकोट जाना पड़ता है। यहां पानी की भयंकर समस्या है। तीन-चार दिन में एक बार पानी आता है और इसका भी कोई निर्धारित समय नहीं है। उन्होंने कहा कि अमरेली एक ऐसा जिला है, जहां की आबादी साल दर साल घटती जा रही है। क्योंकि अमरेली के लोग अमरेली से पलायन कर दूसरी जगह जाने को मजबूर है।

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि अमरेली में ना कोई इंडस्ट्री है और ना ही रोजगार है। यह हाल सिर्फ अमरेली का नहीं है, बल्कि पूरे गुजरात का है। भाजपा की सरकार कहती है कि पूरे राज्य में शराब बंद है, लेकिन फिर भी जहरीली शराब से इतने लोगों की जाने गई। उन्होंने पूछा कि बीजेपी वालों के पास इसका कोई जवाब है?

उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता आप को भरपूर प्यार दे रही है। इसलिए बीजेपी वाले डर गए हैं। बीजेपी वाले हमारे पोस्टर फाड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी जहां भी अपना कार्यक्रम करती हैं वहां बुलडोजर लेकर पहुंच जाती है, लेकिन वही बीजेपी वाले कांग्रेस के पोस्टर नहीं फाड़ रहे हैं। उनके ख़िलाफ़ बयान नहीं देते है जिससे साबित होता है कि गुजरात चुनाव आप और बीजेपी के बीच है।

calender
11 October 2022, 05:49 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो