पटना में डायल 112 का ट्रायल शुरू

बिहार पुलिस ने बुधवार को पटना में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) डायल 112 का ट्रायल शुरू किया। ट्रायल को शुरू करने के लिए पुलिस रेडियो मुख्यालय परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पटना। बिहार पुलिस ने बुधवार को पटना में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) डायल 112 का ट्रायल शुरू किया। ट्रायल को शुरू करने के लिए पुलिस रेडियो मुख्यालय परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, सिर्फ एक कॉल पर अपराध की घटनाओं, आग, सड़क दुर्घटनाओं आदि जैसी आपात स्थिति पर घटना से संबंधित सेवा मिलेंगी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने पटना की सड़कों पर 30 आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन (ईआरवी) तैनात किए हैं, जो 15 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचने में सक्षम हैं। हालांकि, हमने ईआरवी के लिए 25 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचने का लक्ष्य तय किया है। अधिकारी ने कहा, ट्रायल सफल होने के बाद, हम इसे बिहार के सभी 38 जिलों में लागू करेंगे। डायल 112 के तहत 90 फोन लाइन्स 24 घंटे चालू हैं। 270 महिला जवान तीन शिफ्ट में काम करेंगी। इनके अलावा, 100 अधिकारी और कर्मी भी शामिल हैं।

calender
08 June 2022, 05:30 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो