मंत्री के सचिव पर ED का छापा, नौकर के घर से निकला नोटों का ज़ख़ीरा

Jharkhand ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मंत्री के निजी सचिव पर छापा मारा, उनके घर से भारी नकदी बरामद की गई है.

JBT Desk
JBT Desk

Jharkhand ED Raid: ईडी लगातार अपनी कार्रवाई करती रहती है, हाल ही में ED को किसी बड़े नेता नहीं बल्कि एक नौकर के घर से करोड़ों का कैश मिला है. इसको सुनकर आपको सलमान खान की फिल्म 'किक' की याद आ जाएगी. जिस तरह से उसमें मंत्री के लिए सलमान डेविल बनते हैं, ठीक उसी तरह झारखंड के नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव के लिए ED डेविल बनी है. जहां पर सचिव जी के नौकर के पास से नोटों का जखीरा बरामद हुआ है. 

कहां हुई छापेमारी? 

प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के घर पर छापेमारी शुरू की और उनके घरेलू सहायक से भारी नकदी बरामद की. ये कैश ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल पर छापा मारा था. जानकारी के मुताबिक, संजीव लाल के नौकर के घर ईडी को ये कैश बरामद हुआ है. 

किस मामले में हुई छापेमारी?

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में जो रकम बरामद की गई है वो लगभग 20 से 30 करोड़ के आस पास आंकी गई है. ईडी ने नोट गिनने वाली मशीनें मंगाई हैं, जिसके आने के बाद ही बरामद कैश की सही जानकारी मिल पाएगी. आपको बता दें कि ईडी ने कुछ योजनाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम की गिरफ्तारी की थी. 

मंत्री तक कैसे पहुंची ईडी?

अब  सवाल ये उठता है कि वीरेंद्र के. राम की गिरफ्तारी से आलमगीर आलम और उनके सचिव कैसे लपेटे में आ गए. दरअसल, ईडी रिश्वत लेने के मामले में जांच कर रही थी, इसी जांच में कुछ ऐसी कड़ियां आपस में जुड़ी कि आलमगीर आलम के मंत्रालय में भ्रष्टाचार का मामला भी उसमें जुड़ता चला गया. इसी में आगे की कार्रवाई के दौरान ED ने ये छापेमारी की है. 

calender
06 May 2024, 09:19 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो