दिल्ली के करोल बाग के गफ्फार मार्केट में आग लगने से हड़कंप, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां

दिल्ली के करोल बाग स्थित गफ्फार मार्केट में सोमवार दोपहर आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है.

Simran Sachdeva

Delhi Gaffar Market fire: राजधानी दिल्ली से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली के करोल बाग इलाके के गफ्फार मार्केट में सोमवार को आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गईं. दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें दोपहर करीब 12.04 बजे आग लगने की सूचना मिली. 

आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं

आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है. दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, अंदर कोई फंसा नहीं था. 12 जून 2022 को करोल बाग इलाके में भी ऐसी ही आग लग गई थी. आग की सूचना मिलने पर 39 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

हाल ही में पहाड़गंज में भी लगी थी आग

ये पहली बार नहीं है जब राजधानी में ऐसी घटना हुई हो. कुछ ही दिन पहले दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगी थी. देर रात हुई इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया गया. उस हादसे में गार्ड और पांच श्रमिकों समेत कुल 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला था कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी.

स्थिति पर नजर बनाए हुए दमकल विभाग

गफ्फार मार्केट में लगी आग को लेकर दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है. राहत की बात ये है कि हादसे में किसी के घायल होने या जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag