अमेरिका के बयानों से बढ़ी चिंता, ग्रीनलैंड के पीएम ने सेना को किया अलर्ट

अमेरिका के ग्रीनलैंड को लेकर बयानों के बाद पीएम जेंस नील्सन ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और आपात हालात के लिए तैयारी बढ़ाने की घोषणा की है.

ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेंस-फ्रेडरिक नील्सन ने हालात को देखते हुए नागरिकों और प्रशासन को सतर्क रहने की अपील की है, क्योंकि अमेरिका द्वारा ग्रीनलैंड को अपने नियंत्रण में लेने के बयानों से चिंता बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि सीधे सैन्य टकराव की संभावना कम है, लेकिन इसे पूरी तरह नकारा भी नहीं जा सकता. नील्सन के अनुसार, सरकार एक विशेष टास्क फोर्स गठित करेगी और नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, जिनमें लोगों को कम से कम पांच दिनों का जरूरी राशन घर में रखने की सलाह दी जाएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले भी सुरक्षा कारणों का हवाला देकर ग्रीनलैंड को अहम बता चुके हैं, जिससे उसकी संप्रभुता पर सवाल उठे हैं. आर्कटिक क्षेत्र में रणनीतिक स्थिति और प्राकृतिक संसाधनों के कारण ग्रीनलैंड का भू-राजनीतिक महत्व काफी अधिक है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag