Russia-Ukraine War: क्या थमेगा जंग का शोर? UAE में पहली त्रिपक्षीय वार्ता की तैयारी
रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में एक अहम कूटनीतिक पहल सामने आई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने ऐलान किया है कि इस सप्ताहांत संयुक्त अरब अमीरात में रूस, यूक्रेन और अमेरिका के बीच पहली बार त्रिपक्षीय वार्ता होगी.
नई दिल्ली: यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों के तहत एक बड़ा कदम उठाया गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन और रूस पहली बार अमेरिका के साथ संयुक्त अरब अमीरात में त्रिपक्षीय वार्ता करेंगे. यह बातचीत ऐसे समय हो रही है, जब युद्ध को खत्म करने और यूक्रेन के पुनर्निर्माण को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है.
यह घोषणा दावोस में विश्व आर्थिक मंच के दौरान ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात के बाद आई. ट्रम्प ने कहा कि युद्ध का अंत होना चाहिए और वह इस दिशा में किसी समझौते के “काफी करीब” हैं. उन्होंने यह भी माना कि संघर्ष बेहद जटिल है और दोनों पक्षों के बीच गहरी दुश्मनी है.ज़ेलेंस्की के अनुसार, शांति समझौते से जुड़े दस्तावेज़ों पर काम जारी है, जिनमें सुरक्षा गारंटी और आर्थिक सुधार शामिल हैं. यूएई में होने वाली यह बैठक युद्ध खत्म करने की दिशा में निर्णायक साबित हो सकती है.


