उपद्रवियों ने बस में लगाई आग, कई दुकानों में तोड़फोड़...उज्जैन के ताराना में क्यों भड़की हिंसा?

उज्जैन के ताराना में बजरंग दल सदस्य पर हमले के बाद तनाव फैल गया. आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बीच पुलिस बल बढ़ाया गया. छह आरोपियों पर केस दर्ज हुआ और प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उज्जैनः मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के ताराना कस्बे में शुक्रवार को भी हालात तनावपूर्ण बने रहे. एक दिन पहले हुए सांप्रदायिक टकराव के बाद इलाके में हिंसा की घटनाएं सामने आईं, जिनमें एक बस को आग के हवाले कर दिया गया और कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई. हालात को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है.

बजरंग दल सदस्य पर हमले के बाद भड़की हिंसा

गुरुवार शाम को ताराना में बजरंग दल से जुड़े सोहेल ठाकुर और उनके भाई पर कथित तौर पर 10 से 15 लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया. इस हमले में सोहेल ठाकुर को गंभीर चोटें आईं, खासकर सिर में, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उनकी हालत को देखते हुए उन्हें उज्जैन रेफर किया गया. इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते हालात बिगड़ने लगे.

नमाज के बाद बढ़ा तनाव

शुक्रवार को नमाज के बाद स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गई. भीड़ ने सड़कों पर उतरकर कई दुकानों और घरों को निशाना बनाया तथा मुख्य मार्गों को बंद कर दिया. इस दौरान एक बस में आग लगा दी गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें उपद्रवी भीड़ को बस जलाते हुए देखा जा सकता है.

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने ताराना में अतिरिक्त बल तैनात किया है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि हिंसा फैलाने वालों की पहचान कर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

एसपी शर्मा के अनुसार, सोहेल ठाकुर के बयान के आधार पर करीब छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित की हालत फिलहाल स्थिर है और पुलिस मेडिकल टीम के साथ लगातार संपर्क में है. प्रशासन ने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

अवैध गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप

इस बीच, सोहेल ठाकुर ने दावा किया है कि जिन लोगों ने उन पर हमला किया, वे गांजा, एमडीएमए और गायों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं. उनका आरोप है कि होटल के पास स्थित संघ कार्यालय के बाहर उन पर जानलेवा हमला किया गया और हमलावरों की मंशा उन्हें मारने की थी.

पुराने विवादों से जोड़कर देख रहे हैं पीड़ित

ठाकुर ने यह भी कहा कि वह पहले ‘लव जिहाद’ से जुड़े कुछ मामलों में सक्रिय रहे हैं और हाल ही में वसंत पंचमी के कार्यक्रम में भी उनकी भूमिका थी. उनके अनुसार, इसी वजह से वे पहले से ही हमलावरों के निशाने पर थे. उन्होंने दावा किया कि यह हमला अचानक नहीं बल्कि सुनियोजित था.

प्रशासन की अपील

फिलहाल ताराना में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन तनाव को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की जा रही है. प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag