पत्नी ने पति को बिस्तर पर बांधा... फिर सास ने तान दी बंदूक! वीडियो हुआ वायरल
यूपी से एक हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है. पत्नी ने शराबी पति को चारपाई से बांध दिया, जिसके बाद सांस ने पुलिस को ऐसी बाते बताई, जिससे पुलिस भी हैरान रह गया.

उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ जिले में एक परिवार में घरेलू विवाद ने तूल पकड़ लिया है. यहां एक महिला ने अपने पति को शराब पीने के आरोप में चारपाई से बांध दिया. यह घटना इतनी सनसनीखेज हो गई कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद पति की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बहू पर गंभीर आरोप लगाए.
पति को बांधकर पीटने का आरोप
अलीगढ़ के हामिदपुर गांव में रहने वाले प्रदीप नाम के व्यक्ति की पत्नी सोनी ने कथित तौर पर उसे नशे में होने पर बिस्तर से रस्सी से बांध दिया. परिवार के सदस्यों का कहना है कि महिला ने पति पर शराब पीने का इल्जाम लगाते हुए उसे पीटा भी.
वायरल वीडियो में पति को चारपाई पर बंधा हुआ दिखाया गया है, जबकि पृष्ठभूमि में पत्नी की आवाज सुनाई दे रही है. ग्रामीणों और परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर प्रदीप को मुक्त कराया.
अलीगढ़
पत्नी बोली– शराब बहुत पीता है,
पत्नी ने पति को चारपाई से बांधा…
माँ बोली– बहु तमंचा रखती है, जान से मारने की धमकी देती है!
वीडियो वायरल#aligarh #viralvideo #UttarPradesh pic.twitter.com/pi53h3Mf4H— Sudhir Chauhan (@sudhirstar) January 23, 2026
सास ने दिखाई बंदूक वाली तस्वीर
मामला यहीं नहीं रुका. प्रदीप की मां ने टप्पल पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत की. उन्होंने दावा किया कि बहू सोनी के पास अवैध पिस्तौल है, जिससे वह बेटे को बार-बार जान से मारने की धमकी देती है. मां ने पुलिस को एक फोटो सौंपी, जिसमें कथित तौर पर बहू बंदूक थामे नजर आ रही है.
मां ने कहा, "मेरा बेटा प्रदीप है. उसकी पत्नी उसे मारपीट करती है. उसके पास पिस्तौल है और वह उसे मारने की धमकी देती है. शादी को चार साल हुए हैं, लेकिन पिछले दो साल से वह हमें परेशान कर रही है."
परिवार का लगातार उत्पीड़न का आरोप
परिवार का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है. पिछले दो वर्षों से बहू द्वारा उत्पीड़न और धमकियां मिल रही है. उन्होंने पहले भी पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब वायरल वीडियो और बंदूक वाली तस्वीर के आधार पर वे उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस गंभीरता से जांच करेगी.
मां ने बताया कि उन्होंने घर की तलाशी ली, लेकिन हथियार नहीं मिला. सोनी रसूलपुर की रहने वाली बताई गई है. अधिकारी वायरल वीडियो की जांच कर रहे हैं और आरोपों की सत्यता जांच रहे हैं. मामले में अवैध हथियार रखने का भी पहलू जुड़ा है, जिसकी गहन पड़ताल की जा रही है.


