50 प्रतिशत टैरिफ, रोजगार पर संकट और फैक्ट्रियां बंद...टैक्सटाइल इंडस्ट्री को लेकर केंद्र पर हमलावर हुए राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के उच्च टैरिफ से भारत के कपड़ा उद्योग पर असर का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री मोदी से हस्तक्षेप की मांग की. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे खारिज कर उद्योग की स्थिति मजबूत बताई और माफी की चुनौती दी.

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए उच्च टैरिफ से भारत के कपड़ा उद्योग को गंभीर नुकसान हो रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तत्काल हस्तक्षेप करने और उद्योग व श्रमिकों को राहत देने का आग्रह किया. गांधी ने चेतावनी दी कि नौकरियों में कटौती और कारखानों के बंद होने का सिलसिला पहले ही शुरू हो चुका है.
राहुल गांधी ने US से व्यापार समझौते पर क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा कि भारत को अमेरिका के साथ ऐसा व्यापार समझौता करना चाहिए जिसमें भारतीय व्यवसायों और श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की निष्क्रियता निर्यातकों और कर्मचारियों की स्थिति को और खराब कर रही है.
हरियाणा की फैक्ट्री दौरे का वीडियो
राहुल गांधी ने हरियाणा की एक कपड़ा फैक्ट्री का दौरा किया और वहां श्रमिकों व प्रबंधन से बातचीत की. उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ और व्यापार अनिश्चितता ने कपड़ा उद्योग को बुरी तरह प्रभावित किया है. उन्होंने लिखा कि नौकरियों का नुकसान, फैक्ट्रियों का बंद होना और ऑर्डर में कमी 'बेहाल अर्थव्यवस्था' की सच्चाई दर्शाती है. राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी, आप जवाबदेह हैं; कृपया इस मामले पर ध्यान दें!” उन्होंने पोस्ट में #TINA (There is No Accountability) हैशटैग का इस्तेमाल किया.
50% US tariffs and uncertainty are badly hurting India’s textile exporters. Job losses, factory shutdowns and reduced orders are a reality of our ‘Dead Economy’.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 23, 2026
Mr. Modi has offered no relief or even spoken about tariffs, even though more than 4.5 crore jobs and lakhs of… pic.twitter.com/5BcG3AZibg
वीडियो में दिखा कारखाने का दौरा
वीडियो में गांधी को फैक्ट्री के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण करते, श्रमिकों और अधिकारियों से बातचीत करते और कुछ समय के लिए कपड़ा काटने का प्रयास करते देखा जा सकता है. इसी दौरान उन्होंने सरकार की निष्क्रियता पर तीखा प्रहार किया.
केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने किया पलटवार
केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में कपड़ा निर्यात में वृद्धि हुई है और इस क्षेत्र में लगभग 5 करोड़ नौकरियां सृजित हुई हैं. सिंह ने कहा कि गांधी देश में गलत सूचना फैला रहे हैं और उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
गिरिराज सिंह ने कहा, “हमने 11 साल में कपड़ा उद्योग में पांच करोड़ लोगों को रोजगार दिया है. उद्योग बंद नहीं हुआ है. राहुल गांधी देश के खिलाफ बोलना बंद करें.” उन्होंने बताया कि अप्रैल से दिसंबर 2024 के बीच कपड़ा निर्यात लगभग 95,000 करोड़ रुपये का था, जो अप्रैल-दिसंबर 2025 में बढ़कर 1.02 लाख करोड़ रुपये हो गया.
मुक्त व्यापार समझौते
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने कई व्यापार समझौते किए हैं. उन्होंने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर 27 जनवरी को शिखर सम्मेलन में घोषणा होने की संभावना है. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रोजगार बढ़ रहा है और कपड़ा उद्योग 2030 तक 350 अरब अमेरिकी डॉलर के बाजार आकार तक पहुंच जाएगा.
राहुल गांधी को दी चुनौती
गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी देश को भ्रमित कर रहे हैं और उन्हें अपने बयान की माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने चुनौती दी कि अगर गांधी माफी नहीं मांगते हैं, तो उन्हें अपने बयान वापस लेना चाहिए.


