पुणे में हुआ दर्दनाक हादसा, 5 साल के बच्चे को घसीटती रही कार; CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो

पुणे से एक दर्दनाक और हैरान करने वाली वीडियो सामने आई है. वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया कि कैसे 5 साल के बच्चे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी और कुछ मीटर तक घसीटती चली गई.

Sonee Srivastav

महाराष्ट्र: पुणे के लोनी कालभोर इलाके में एक रिहायशी सोसाइटी के अंदर एक छोटे बच्चे की मौत ने सबको हिला कर रख दिया है. मात्र 5 साल के मासूम बच्चे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और कुछ मीटर तक घसीटती चली गई. पूरी घटना सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा जॉय नेस्ट सोसाइटी में दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ. बच्चा निश्कर्ष अश्वत स्वामी अपनी साइकिल चला रहा था और सोसाइटी के परिसर में खेल रहा था. तभी एक नीली कार सोसाइटी में दाखिल हुई. ड्राइवर अपने एक दोस्त को किसी इमारत के सामने छोड़ने आया था. कार तेज गति से आ रही थी और बच्चे को सीधे टक्कर मार दी.

टक्कर लगते ही कार ने बच्चे को कुछ मीटर तक घसीटा. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बच्चा साइकिल पर था, अचानक कार आई और हादसा हो गया.

अस्पताल पहुंचने से पहली ही बच्चे की मौत 

टक्कर लगते ही कार चालक तुरंत बाहर निकला और बच्चे की तरफ दौड़ा. उसने बच्चे को उठाया और अपनी कार में डालकर पास के अस्पताल ले जाने की कोशिश की. सोसाइटी के अन्य निवासी और पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे. सबने मिलकर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

परिवार का फूटा गुस्सा

बच्चे के पिता अश्वत नारायण स्वामी ने लोनी कालभोर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कार चालक पर लापरवाही और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना के ठीक पहले के पलों का क्रम जांचा जा रहा है. पुलिस कार की स्पीड का भी आकलन कर रही है. 

सोसाइटी में सुरक्षा की मांग

वीडियो वायरल होने के बाद सोसाइटी के निवासियों में भारी गुस्सा है. लोग पूछ रहे हैं कि सोसाइटी के अंदर इतनी तेज गति से कार कैसे चलाई जा सकती है? कई लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही सोसाइटी में बच्चों की सुरक्षा के लिए स्पीड ब्रेकर, ज्यादा कैमरे और सख्त नियम बनाने की बात की जा रही है. 
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag