डोनाल्ड ट्रंप का ईरान पर नहीं हो रहा कोई असर, अमेरिकी राष्ट्रपति को 'सबसे बड़ा झूठा' बताकर दे डाली धमकी
ईरान में जारी प्रदर्शन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया था कि उनके दखल से ईरान ने 800 प्रदर्शनकारियों की फांसी रोक दी है. लेकिन ईरान ने इसे पूरी तरह झूठ बताते हुए ट्रंप को चेतावनी दी है.

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उनके दखल से ईरान ने 800 प्रदर्शनकारियों की फांसी रोक दी है. लेकिन ईरान ने इसे पूरी तरह झूठ बताया है.
ईरानी अधिकारियों ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए नई धमकियां भी दी है. यह विवाद ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों से जुड़ा है, जहां मौतों की संख्या हजारों में पहुंच गई है.
ट्रंप के दावे को ईरान ने किया खारिज
ईरान के शीर्ष अभियोजक मोहम्मद मोवाहितदी ने ट्रंप के बयान को सफेद झूठ करार दिया. उन्होंने कहा कि न तो 800 जैसी कोई संख्या है और न ही ईरान की न्याय व्यवस्था ने ऐसा कोई फैसला लिया है. मोवाहितदी ने ईरान की न्यायपालिका की एजेंसी 'मिजान' के जरिए बयान दिया कि देश में शक्तियों का बंटवारा है और कोई भी विदेशी दबाव यहां नहीं चलता.
ट्रंप ने यह दावा बिना किसी प्रमाण के किया था. कुछ रिपोर्टों से लगता है कि यह आंकड़ा ईरान के विदेश मंत्रालय से जुड़ा हो सकता है, जहां अमेरिकी दूत से बातचीत हुई थी.
ईरान में बढ़ रही मौतें
ईरान में पिछले दो हफ्तों से इंटरनेट बंद है, जिससे खबरें बाहर आने में दिक्कत हो रही है. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनों में दमन के कारण कम से कम 5,002 लोग मारे गए हैं. मानवाधिकार संगठन 'ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी' ने बताया कि इनमें 4,716 प्रदर्शनकारी, 203 सरकारी समर्थक, 43 बच्चे और 40 अन्य लोग शामिल हैं.
इसके अलावा, 26,800 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, ईरानी सरकार ने सिर्फ 3,117 मौतों की पुष्टि की है, जिसमें ज्यादातर को नागरिक और सुरक्षा बल बताया गया है, जबकि बाकी को आतंकवादी कहा गया.
अमेरिका ने बढ़ाई सैन्य ताकत
तनाव के बीच अमेरिका ने मध्य पूर्व में अपनी नौसेना बढ़ा दी है. अमेरिकी विमानवाहक जहाज यूएसएस अब्राहम लिंकन और अन्य युद्धपोत दक्षिण चीन सागर से भारतीय महासागर की तरफ जा रहे है.
ट्रंप ने कहा कि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जाएगा. ट्रंप ने चेतावनी दी कि अमेरिकी कार्रवाई ईरान की परमाणु साइटों पर इतनी भारी होगी कि पिछले हमले फीके पड़ जाएंगे.
ईरान की ओर से तीखी प्रतिक्रिया
ईरान के एक बड़े धार्मिक नेता मोहम्मद जवाद हाजी अली अकबरी ने ट्रंप को 'पीले चेहरे और बालों वाला बदनाम शख्स' कहा. उन्होंने धमकी दी कि अगर अमेरिका ने कोई नुकसान पहुंचाया, तो ईरान अमेरिकी ठिकानों और हितों पर सटीक हमला करेगा.
'डे ऑफ द गार्डियन' के मौके पर ईरान ने अपनी रिवोल्यूशनरी गार्ड की ताकत दिखाई. इसमें सैन्य ड्रोन के वीडियो और तस्वीरें जारी की गई. एक सुरक्षा बल के सदस्य ने मास्क पहनकर इजरायल को भी धमकी दी. यह सब ईरान की मजबूत सैन्य तैयारी को दर्शाता है.


