IND vs NZ: अर्शदीप सिंह का नाम भुवनेश्वर कुमार की अनचाही लिस्ट में हुआ शामिल, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक कमाल का रिकॉर्ड न चाहते हुए भी अपने नाम कर लिया है. ये रिकॉर्ड हासिल कर वे भुवनेश्वर कुमार की अनचाही लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Sonee Srivastav

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने पहले ही ओवर में 18 रन लुटा कर भारत को खराब शुरुआत दिलाई.

23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

अर्शदीप का शर्मनाक रिकॉर्ड 

दरअसल, न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने मैच की शुरुआत में ही अर्शदीप की धुनाई कर दी. पहले ओवर में गेंद डालने आए अर्शदीप सिंह ने 18 रन दे दिए. डेवोन कॉनवे ने अर्शदीप की गेंद पर तीन चौका और एक छक्का जड़कर पारी की बेहतरीन शुरुआत की. 

इतना ही नहीं तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने फिर आए अर्शदीप ने अपना खराब फॉर्म बरकरार रखा. उन्होंने तीसरे ओवर में भी कीवी टीम को 18 रन दिए. उनके इस फॉर्म का फायदा टिम रॉबिन्सन की जगह लेने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने उठाया है. उन्होंने अर्शदीप की गेंद पर 4 चौके जड़ दिए.

भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड 

साल 2022 में 28 जून को भारत और आयरलैंड के बीच मलाहाइड में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने भी यही रिकॉर्ड बनाया था. उनकी गेंद पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने भी 18 रन बनाए थे. हालांकि यह रन चेज के दौरान हुआ था लेकिन अर्शदीप के खिलाफ पहली पारी में ही 18 रन बने हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी मुकाबला 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. तो वहीं न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी. खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 6 विकेट गंवा कर 161 रन बना लिए हैं.

अर्शदीप को लेकर सोशल मीडिया पर बने मीम्स

 

अर्शदीप की गेंदबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. लोग अर्शदीप का मीम्स बनाकर मजे ले रहे हैं. किसी ने लिखा "पाजी रील्स पर कम ध्यान दो" किसी ने उनका नाम भुवनेश्वर से जोड़ा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag