असम: ड्रग्स तस्करी में शामिल चार तस्कर गिरफ्तार

धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में शुक्रवार को पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जोनाई महकमा पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक रंजन भुइंया के निर्देशानुसार महकमे में पुलिस विभाग ने कल एक गुप्त सूचना के आधार पर रांकप तीन आली से उजनी विजयपुर के ड्रग्स बिक्रेता संजीव मेदक को गिरफ्तार किया गया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संवाददाता: प्रमोद मल्ल (जोनाई,असम)

धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में शुक्रवार को पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जोनाई महकमा पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक रंजन भुइंया के निर्देशानुसार महकमे में पुलिस विभाग ने कल एक गुप्त सूचना के आधार पर रांकप तीन आली से उजनी विजयपुर के ड्रग्स बिक्रेता संजीव मेदक को गिरफ्तार किया गया।

इसके बाद आबर लेकु गांव से माइकल मिली को धेमाजी जिले के कमला नरह और लखीमपुर के टुकेश्वर मिली सहित कुल 4 युवकों को ड्रग्स के कारोबार में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर पुछताछ जारी रखा है।

पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास ने कहा कि गिरफ्तार चारों आरोपितों के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स और नगद राशि बरामद किया गया है। यह अभियान जोनाई पुलिस थाना के नेतृत्व में चला गया था। महकमा पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास ने बताया कि इन आरोपियों के पास से कुल 1,53,500 नगद रुपए और करीब चालीस ग्राम ड्रग्स और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

calender
15 October 2022, 04:45 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो