कोरोनाकाल के दो वर्ष बाद धूमधाम से मनाया जायेगा गणेश महोत्सव

हिन्दू महोत्सव आयोजन समिति द्वारा गणेश महोत्सव को धूमधाम से आयोजित करने के लिये आयोजन समिति सदस्यों द्वारा मीटिंग रखी गयी जिसमे समिति सदस्यों ने कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिये महत्वपूर्ण निर्णय लिये।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

झालावाड़। हिन्दू महोत्सव आयोजन समिति द्वारा गणेश महोत्सव को धूमधाम से आयोजित करने के लिये आयोजन समिति सदस्यों द्वारा मीटिंग रखी गयी जिसमे समिति सदस्यों ने कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिये महत्वपूर्ण निर्णय लिये।

समिति सदस्यों ने बताया गणेश महोत्सव को दो वर्ष के कोरोनाकाल के बाद पूर्व की तरह ही भव्य रूप दिया जा रहा है जिसमे जुलुस बस स्टैंड से प्रारंभ होकर मोटर गैराज , बड़ा बाजार , मंगलपुरा, मूर्ति चौराहा,मामा भांजा चोराहे होता हुए नये तालाब में सभी प्रतिमाओ का विसर्जन होगा। जुलूस का मुख्य आकषर्ण पंजाब का अखाड़ा, उज्जैन की तोप,बड़नगर के बाजा,शिव बारात झाकी ,उज्जैन के ढोल - ताशे,दिल्ली की मशहूर कृष्ण - राधा झाकिया,इंदौर से हनुमान जी, झालावाड़ स्थानीय व्यायामशाला अखाड़े, सहरिया नृत्य ग्रुप, घोड़े –बग्गी की व्यवस्था की गयी है और जुलुस मार्ग पर केसरिया पताकाये , 101 तोरण द्वारा, शहर में विभन्न स्वागतद्वार के साथ ही झाकियों के शहर के 08 चोराहे पर स्टेज बनाये जावेंगे। जो कि बस स्टैंड चौराहा, मोटर गैराज चौराहा, बड़ा बाजार, गढ़ दरवाजा, पुरानी एसबीआई बैंक चौराहा, मंगलपुरा चौराहा, स्टूडेंट बुक डिपो चोराहा, मूर्ति चौराहा , भवानी क्लब पार्क के सामने बनाये जावेंगे। इसके आलावा जुलुस मार्ग पर अल्पाहार व शीतल जल की व्यवस्था की जावेगी।

समिति सदस्यों द्वारा शहर के सभी गणपति मंडलों, सभी समाजसेवी संगठनो, भामाशाहों, व्यापार संघ एवं हिन्दू नववर्ष समिति सदस्यों को कार्यक्रम को और भव्य व आकर्षक बनाने के लिए को 02 सितम्बर शुक्रवार को दोपहर 02 बजे अग्रवाल सेवा सदन में आमंत्रित किया गया है।

मीटिंग में समिति सदस्य अनिल जैन , शैलेन्द्र यादव (कालू भैया), संजय जैन (ताऊ), वीरेंदर सिंह झाला (नेता बना), संजय अग्रवाल,पुखराज जैन,राम पाटीदार दिलीप मित्तल,वीरेन्द्र मित्तल, ईश्वर जी उपस्थित रहे।

calender
30 August 2022, 04:00 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो