Ghaziabad: सात से 22 प्रतिशत तक बढ़ेगा सर्किल रेट, संपत्ति खरीदना होगा महंगा

जिले में छह साल बाद सर्किल रेट में बढ़ोतरी की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची जिला प्रशासन द्वारा सभी तहसीलों में सब रजिस्ट्रार के कार्यालय के बाहर और कलक्ट्रेट में चस्पा करवा दी गई है, इस पर आपत्तियां मांगी गई हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

जिले में छह साल बाद सर्किल रेट में बढ़ोतरी की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची जिला प्रशासन द्वारा सभी तहसीलों में सब रजिस्ट्रार के कार्यालय के बाहर और कलक्ट्रेट में चस्पा करवा दी गई है, इस पर आपत्तियां मांगी गई हैं।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे सहित विभिन्न कारणों से पिछले छह साल से जिले में सर्किल रेट की दर में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। जबकि प्रत्येक साल सर्किल रेट में बढोतरी करनी होती है।

अब कोरोना का खतरा कम हुआ है तो सर्किल रेट में बढोतरी करना तय किया गया है। प्रस्तावित सर्किल रेट पर जिन लोगों को आपत्ति है, वे अगले सात दिन में अपनी आपत्ति दाखिल कर सकेंगे। सभी आपत्तियों की सुनवाई सात दिन के बाद कमेटी द्वारा की जाएगी। प्रस्तावित सर्किल रेट की दर को लागू करने से पहले किसानों के साथ बैठक की जाएगी। इसके बाद सर्किल रेट की दर को लागू कर दिया जाएगा।

calender
28 July 2022, 08:42 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो