score Card

Gujarat: धोराजी शहर के बीचो- बीच तीन दरवाजा चौक पर गांधी की प्रतिमा से चश्मा गायब

Gujarat: गुजरात में राजकोट जिले के धोराजी के तीन दरवाजा चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा से चश्मा गायब हो गया है। जब कोई अपना चश्मा उतारकर सीसीटीवी से लैस और लगातार ट्रैफिक वाले क्षेत्र में भाग जाता है तो बहुत आक्रोश होता है। इसलिए तत्काल जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Gujarat: गुजरात में राजकोट जिले के धोराजी के तीन दरवाजा चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा से चश्मा गायब हो गया है। जब कोई अपना चश्मा उतारकर सीसीटीवी से लैस और लगातार ट्रैफिक वाले क्षेत्र में भाग जाता है तो बहुत आक्रोश होता है। इसलिए तत्काल जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

उधर, राजकोट में एक मसखरा ने सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के दोनों पैर बांध दिए, जिससे लोगों में आक्रोश है। धोराजी शहर के बीचो- बीच तीन दरवाजों वाले चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की एक प्रतिमा लगाई गई है, जिसमें मांग की गई है कि जिम्मेदारों को पकड़ा जाए और उन्हें कानून से अवगत कराया जाए।

हालांकि, कल किसी मसखरा ने इस मूर्ति से बापू का चश्मा उतार दिया और लोग गुस्से में हैं। इस क्षेत्र में आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही लोगों का आना-जाना भी जारी है। इसके बावजूद चश्मा किसने हटाया, यह किसी को नहीं पता, इसलिए धोराजी के लोगों ने मामले की तत्काल जांच कराने और उन्हें कानून से अवगत कराने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

calender
29 August 2022, 04:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag