Gujarat Election: मतदान जागरूकता अभियान के तहत 15 से अधिक गांवों को मतदान के लिए किया जागरूक

गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 में अवसर लोकतंत्र अभियान का ऐलान हो गया है। अवसर रथ आज सुबह मतदान जागरूकता मिशन अभियान के तहत कड़ी विधानसभा सीट स्थित मामलातदार कार्यालय पहुंचे. उमरकभेर अवसर रथ का स्वागत किया गया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 में अवसर लोकतंत्र अभियान का ऐलान हो गया है। अवसर रथ आज सुबह मतदान जागरूकता मिशन अभियान के तहत कड़ी विधानसभा सीट स्थित मामलातदार कार्यालय पहुंचे. उमरकभेर अवसर रथ का स्वागत किया गया।

अवसर रथ कड़ी तालुक के 15 से अधिक गांवों को पुन: मतदान जागरूकता मिशन अभियान के बारे में सूचित किया जाएगा। कड़ी 24-मेहसाणा के अवसर रथ का आज सुबह कड़ी मामलातदार कार्यालय में स्वागत किया गया। इस मौके पर 2017 के चुनाव में कम हुए मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही अवसर रथ पर स्माइली पत्र प्रतिज्ञा कराकर ''मैं मतदान करूंगा'' का संकल्प लिया जाएगा।

अवसर रथ कड़ी मामलातदार कार्यालय में पहुंचकर, पीसी प्रांतीय अधिकारी, जे.ए. अवसर रथ पर मामलतदार, कल्पना भूरिया टीडीओ, कल्पेश भट्ट मुख्य अधिकारी सहित पदाधिकारियों ने अपने हस्ताक्षर कर "वोट दूंगा" का संकल्प लिया और रथ को रवाना किया। साथ ही इस अवसर पर रथ काडी तालुक थोला, राजपुर, घुमासन, वडू, करजिसन, डांगरवा, धनाली, सूरज और गांवों में जहां 2017 के विधानसभा चुनाव में 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था, वहां फिर से मतदाता जागरूकता अभियान के लिए रथ चलाया जाएगा। 

calender
26 November 2022, 05:00 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो