Gujarat Election: AAP ने सीएम के चेहरे पर जनता से मांगी राय, जारी किया नंबर

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने कहा है कि हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग हमें बताएं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने कहा है कि हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग हमें बताएं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह एक नंबर और एक ईमेल आईडी जारी कर रहे हैं। इस पर लोग 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक इस पर अपनी राय भेज सकते हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि "लोगों की राय जानने के लिए, हम एक नंबर- 6357000360 जारी कर रहे हैं। आप इस नंबर पर SMS कर सकते हैं, व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं या वॉयस मैसेज छोड़ सकते हैं।

केजरीवाल ने आगे कहा कि वह एक ईमेल भी जारी कर रहे हैं- [email protected] आप इन 4 तरीकों से हमें अपनी राय दे सकते हैं। यह 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक चालू रहेगा। वहीं गुजरात चुनाव के लिए आप पार्टी 4 नवंबर को सीएम उम्मीदवार की घोषणा करेगी। 

calender
29 October 2022, 02:32 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो