score Card

गुरमीत सिंह खुड्डियां ने पंजाब में आई बाढ़ के बाद केंद्र सरकार से की विशेष आर्थिक पैकेज की मांग

पंजाब इन दिनों भीषण बाढ़ के कारण कठिन दौर से गुजर रहा है. राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Gurmeet Singh demanded economic package: पंजाब इन दिनों भीषण बाढ़ के कारण कठिन दौर से गुजर रहा है. राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने केंद्र सरकार से तुरंत राहत और विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है. उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि पंजाब के किसानों की हालत पर संवेदनशीलता दिखाते हुए वित्तीय मदद दी जाए. विशेष रूप से उन्होंने कहा कि लगभग चार लाख एकड़ कृषि भूमि बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुई है. ऐसे में किसानों के लिए दिए जाने वाले मुआवजे को बढ़ाना अनिवार्य है.

राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को गहरा नुकसान 

खुड्डियां ने केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार चार लाख एकड़ से अधिक भूमि पर खड़ी फसलें डूब चुकी हैं. धान की फसल, जिसकी कटाई का समय नजदीक था वह सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. इससे न केवल किसानों बल्कि राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को भी गहरा नुकसान हुआ है. पशुधन के नुकसान ने ग्रामीण इलाकों की आर्थिक रीढ़ को और कमजोर कर दिया है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब देश की खाद्य सुरक्षा में अहम योगदान देता है और केंद्र सरकार के खाद्य भंडार का बड़ा हिस्सा यहीं से जाता है. मगर इस बार की बाढ़ ने फसलों, कृषि ढांचे और गांवों की अर्थव्यवस्था को गंभीर चोट पहुंचाई है. इसलिए किसानों को त्वरित सहायता देकर कृषि क्षेत्र को फिर से खड़ा करना जरूरी है.

मौजूदा मुआवजे की राशि पर आपत्ति

मंत्री ने मौजूदा मुआवजे की राशि पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने बताया कि वर्तमान में किसानों को प्रति एकड़ 6,800 रुपये दिए जा रहे हैं, जबकि असली नुकसान इससे कई गुना अधिक है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस मुआवजे को कम से कम 50,000 रुपये प्रति एकड़ तक बढ़ाया जाए ताकि किसान अपने नुकसान की भरपाई कर सकें.

इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से 8,000 करोड़ रुपये के लंबित ग्रामीण विकास फंड (आरडीएफ) और मार्केट विकास फंड (एमडीएफ) तुरंत जारी करने की मांग की. उनका कहना था कि पंजाब को मौजूदा हालात से बाहर निकालने के लिए न सिर्फ वित्तीय मदद बल्कि एक विशेष राहत पैकेज भी चाहिए.

calender
05 September 2025, 06:59 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag