
हनुमानगढ़ जंक्शन की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया
हनुमानगढ़ जंक्शन की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 1 किलो 420 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया कि पकड़ा गया मुलजिम ओम प्रकाश ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि करीब चार-पांच महीने पहले अपने साथी अजय मटोरिया के साथ पाकिस्तान से अपने मोबाइल में अंतरराष्ट्रीय आईडी नंबर द्वारा संपर्क किया।

हनुमानगढ़ जंक्शन की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 1 किलो 420 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया कि पकड़ा गया मुलजिम ओम प्रकाश ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि करीब चार-पांच महीने पहले अपने साथी अजय मटोरिया के साथ पाकिस्तान से अपने मोबाइल में अंतरराष्ट्रीय आईडी नंबर द्वारा संपर्क किया।
इससे 5 किलो ग्राम स्मैक ड्रोन के जरिए डिलीवरी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जिला श्रीगंगानगर के करणपुर तहसील के गांव 4fc में ली थी।वहां से 3 किलो ग्राम स्मैक पाकिस्तान से माल की डिलीवरी देने वाले व्यक्ति के कहने पर पंजाब के दो व्यक्तियों को सप्लाई की जा चुकी थी। तथा शेष 2 किलो ग्राम स्मैक अपने पास रखी हुई थी। जिसमें आधा किलो स्मैक अपने साथी गजानन्द उर्फ गज्जू निवासी 16d डब्ल्यू डी रावतसर में, 80 ग्राम स्मैक अजय मटोरिया निवासी रावतसर को देना बताया।
ओमप्रकाश द्वारा पूर्व में पाकिस्तान के व्यक्ति के साथ संपर्क में रहकर 35 किलो स्मेक अपने साथी गजानंद उर्फ गज्जू के साथ भारत-पकिस्तान बॉर्डर से पाइप के माध्यम से प्राप्त कर पाकिस्तान से माल भेजने वाले की जानकार व्यक्तियों को पंजाब में सप्लाई करना बताया हैं, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार जप्त की गई स्मेक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ है, मुलजिम ओमप्रकाश आले दर्जे का स्मेक का बड़ा तस्कर है इसके द्वारा पाकिस्तान के व्यक्तियों से लगातार संपर्क में रहकर मादक पदार्थों की तस्करी करता रहा है।
मुलजिम द्वारा भारत पाकिस्तान बॉर्डर के सीमावर्ती गांव में रहकर बॉर्डर पार सीमा से स्मेक प्राप्त कर पंजाब हरियाणा राजस्थान आदि स्थानों पर सप्लाई करता रहा है।जिसके बारे में मुलजिम से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि उसमें कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं। और किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भी पर्दाफाश हो सकता है। फिलहाल मुलजिम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जिले में यह इतनी बड़ी पहली कार्रवाई है।
संबंधित


