पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक करोड़ की हवाला रकम बरामद, आरपीएफ ने संदिग्ध को पकड़ा
आरपीएफ की सतर्क टीम ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर से एक व्यक्ति को एक करोड़ रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में यह रकम अवैध लेन-देन (हवाला ट्रांजैक्शन) से जुड़ी पाई गई है.

दिल्ली: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाला कारोबार से जुड़ा मामला उजागर किया है. आरपीएफ की सतर्क टीम ने स्टेशन परिसर से एक व्यक्ति को एक करोड़ रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में यह रकम अवैध लेन-देन (हवाला ट्रांजैक्शन) से जुड़ी पाई गई है. पकड़े गए संदिग्ध को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है.
किसके नेतृत्व में की गई कार्रवाई?
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आरपीएफ इंस्पेक्टर निलेश कुमार के नेतृत्व में की गई. टीम में एएसआई पवन, सुशील मलिक, कांस्टेबल विनोद, हेड कांस्टेबल नीरज और प्रदीप शामिल थे. टीम नियमित गश्त पर थी जब एक व्यक्ति के व्यवहार ने उनका ध्यान आकर्षित किया. तलाशी लेने पर उसके बैग से नकदी से भरे पैकेट बरामद हुए. जब उससे धन के स्रोत और उद्देश्य के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह रकम हवाला नेटवर्क के जरिए दिल्ली से अन्य राज्यों में भेजी जा रही थी. आरपीएफ ने तुरंत ही रकम को जब्त कर सील किया और मामले की सूचना आयकर विभाग को दी. विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रकम की गणना और दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की. फिलहाल, जांच यह पता लगाने के लिए जारी है कि यह पैसा किन व्यक्तियों या संस्थाओं से जुड़ा था और इसे कहां भेजा जाना था.
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर हवाला, मनी लॉन्ड्रिंग और नकदी की अवैध ढुलाई की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष निगरानी बढ़ाई गई है. विशेषकर त्योहारों और चुनावी सीज़न के दौरान सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क रहती हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशनों पर कई बार हवाला कारोबारी यात्रियों के बीच छिपकर नकदी की ढुलाई करते हैं, लेकिन अब आरपीएफ ने ऐसी गतिविधियों पर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और रैंडम चेकिंग को और सख्त कर दिया है.
मनी ट्रेल की जांच शुरू
फिलहाल, जब्त किए गए ₹1 करोड़ नकद को आयकर विभाग ने अपने कब्जे में लेकर मनी ट्रेल की जांच शुरू कर दी है. इस कार्रवाई को सुरक्षा एजेंसियां एक बड़ी सफलता मान रही हैं, क्योंकि इससे न केवल अवैध धन के प्रवाह पर रोक लगेगी, बल्कि हवाला नेटवर्क से जुड़े कई और नामों का खुलासा होने की संभावना है.


