उनकी नियत खराब है, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले अरविंद केजरीवाल

सरकार ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए एक समिति गठित करने का फैसला किया है। इस फैसले की आलोचना करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भावनगर पहुंचने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी नियत खराब है। बीजेपी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इस क्यों लागू नहीं करती है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

सरकार ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए एक समिति गठित करने का फैसला किया है। इस फैसले की आलोचना करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भावनगर पहुंचने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी नियत खराब है। बीजेपी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इस क्यों लागू नहीं करती है।

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने क्या किया उत्तराखंड के चुनाव के पहले एक समिति बना दी। उत्तराखंड का चुनाव जीतने के बाद अब वह समिति अपने घर चली गई। केजरीवाल ने कहा कि अब गुजरात के चुनाव से पहले एक समिति बनाई, अब यह भी चुनाव के बाद अपने घर चली जाएगी। संविधान के आर्टिकल 44 में साफ-साफ लिखा है। यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना सरकार की जिम्मेदारी है। तो सरकार को यूनिफॉर्म सिविल कोड बनाना चाहिए। ऐसा बनाना चाहिए जिसमें सभी समुदायों की रजामंदी हो, सभी समुदायों को साथ लेकर यूनिफॉर्म सिविल कोड बनना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा कि इनकी नियत यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की है तो देश में क्यों नहीं बनाते, देश में लागू कर दें। ये लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रहे हैं क्या? तो पहले आपको जाकर उनसे पूछना कि केजरीवाल कह रहे हैं कि आपको यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना नहीं है आपकी नियत खराब है।

बता दें कि गुजरात सरकार ने समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक समिति गठित करने के फैसले की जानकारी शनिवार को दी थी। राज्य मंत्रिमंडल की शनिवार को हुई बैठक के दौरान समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। इसे भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली कैबिनेट की आखिरी बैठक माना जा रहा है, क्योंकि राज्य चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा अगले सप्ताह होने की उम्मीद है।

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले समिति का गठन किया जाएगा।

calender
30 October 2022, 05:21 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो