यूपी के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं ठप्प,जानिए क्या है वजह

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसी के मद्देनजर 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। इनमें अधिकांश वे जिले शामिल हैं जहां पिछले सप्ताह हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसी के मद्देनजर 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। इनमें अधिकांश वे जिले शामिल हैं जहां पिछले सप्ताह हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

यूपी में पुलिस का कड़ा पहरा है। इसके साथ ही कई अतिरिक्त पुलिस बलो को तैनात किया गया है। वहीं कई जिलों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है ताकि इस बार कोई हिंसा न भड़क जाए। बता दें कि जुमे की नमाज के चलते पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर है।

दरअसल, शुक्रवार की नमाज के बाद कोई अफवाह न फैले इसके लिए कई जिलों में अगले 24 घंटे के लिए जिलाधिकारियों द्वारा इंटरनेट सेवा आंशिक या पूरी तरह से प्रभावित रहेंगी। इन में प्रमुख रूप से कानपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद, मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, बिजनौर, हापुड़, सहारनपुर, रामपुर, अमरोहा, बहराइच, बरेली, मुजफ्फरनगर, संभल, आजमगढ़, मुरादाबाद, आगरा शामिल हैं। इन लगभग सभी जिलों में सीएए(समान नागरिक संहिता) के विरोध में हिंसा हुई थी।

calender
24 June 2022, 03:35 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो