गया: बाराचट्टी सीट पर HAM की उम्मीदवार ज्योति देवी पर चुनावी हमला, स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

बाराचट्टी विधानसभा सीट से HAM (सेक्यूलर) की उम्मीदवार ज्योति देवी पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ है. ये घटना सुलेबट्टा क्षेत्र में हुई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गया जिले की बाराचट्टी विधानसभा सीट से HAM (सेक्यूलर) की उम्मीदवार ज्योति देवी पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ है. यह घटना सुलेबट्टा क्षेत्र में हुई, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके ऊपर पत्थरबाजी की. हमला होने के बाद ज्योति देवी का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं.

खुली जीप में सवार थीं ज्योति देवी

जानकारी के अनुसार, ज्योति देवी चुनाव प्रचार के दौरान खुली जीप में सवार थीं. इसी दौरान अचानक भीड़ में से कुछ लोगों ने उन पर पत्थर फेंके. हमला चुनाव प्रचार के दौरान हुआ, जब बाराचट्टी सीट पर दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया के लिए तैयारियां चल रही थीं. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

HAM की यह उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन हैं. बाराचट्टी से उनकी उम्मीदवारी और परिवार के अन्य सदस्यों को टिकट देने को लेकर राजनीतिक चर्चा भी जोरों पर है. एनडीए के सीट बंटवारे में जीतन राम मांझी की पार्टी HAM को कुल 6 सीटें मिली थीं. इनमें से तीन टिकट उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को दिए.

परिवारिक टिकट बंटवारा:

1. बहू दीपा कुमारी को इमामगंज सीट से उम्मीदवार बनाया गया.
2. समधन ज्योति देवी को बाराचट्टी से उम्मीदवार बनाया गया.
3. दामाद प्रफुल्ल कुमार मांझी को जमुई जिले की सिकंदरा सीट से HAM का उम्मीदवार बनाया गया।.

इसके अलावा, भूमिहार बिरादरी से आने वाले नेता अनिल कुमार के परिवार को भी दो टिकट दिए गए हैं. गया जिले की टिकारी सीट से उन्हें और उनके भतीजे रोमित कुमार को अतरी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

HAM पार्टी के इस कदम से स्पष्ट होता है कि परिवारिक और समुदाय आधारित टिकट वितरण इस बार भी चुनावी रणनीति का हिस्सा है. जीतन राम मांझी की पार्टी ने न केवल अपने परिवार के सदस्यों को मजबूत पोजीशन देने का प्रयास किया है, बल्कि जातिगत समीकरणों को भी ध्यान में रखा है.

बाराचट्टी में ज्योति देवी पर हुए हमले के बाद सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. 

calender
05 November 2025, 07:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag