गुजरात में 7वीं बार खिला कमल, 11 या 12 को शपथ समारोह, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

फिलहाल गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती लगतार जारी है। गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर भाजपा वर्तमान में 155+ सीटों पर आगे चल रही है

Saurabh Dwivedi

Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव में  सातवीं बार कमल खिला है। गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर भाजपा वर्तमान में 155+ सीटों पर आगे चल रही है और लगातार 7वीं बार राज्य में सरकार बनाएगी। सूत्रों के मुताबिक, गुजरात सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 11 या 12 दिसंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

भूपेंद्र पटेल फिर संभालेंगे सीएम पद, मोदी ने फोन कर दी बधाई

बता दें कि एक बार फिर भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने भूपेंद्र पटेल को फोन कर जीत की बधाई दी। इस मौके पर सत्तारूढ़ बीजेपी के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।इससे पहले सभी एजेंसियों द्वारा कराए गये एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को ही बढ़त दिखा्ई जा रही थी.बल्कि ये भी कहा जा रहा था कि बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.हुआ भी ऐसा ही.चुनावों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की बुरी गत हुई.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag