केजरीवाल ने कहा-जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे

दिल्ली में चल रही राजनीतिक हलचल की गूंज गुजरात तक सुनाई दे रही है। अपने गुजरात दौरे के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को देश का हीरो बताया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

दिल्ली में चल रही राजनीतिक हलचल की गूंज गुजरात तक सुनाई दे रही है। अपने गुजरात दौरे के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को देश का हीरो बताया।

मेहसाना में जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया को गुजरात में चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए बीजेपी यह सारे हथकंडे अपना रही है। गुजरात आकर मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली जैसे स्कूल गुजरात के गांव-गांव में बनाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि आज यह मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे, तब जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे। क्योंकि अब आप के लिए गुजरात की सारी जनता प्रचार करेगी।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया के घर और उनके बैंक लॉकर पर छापेमारी में कुछ भी नहीं मिला। उनके खिलाफ मामला पूरी तरह से फर्जी है। उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है लेकिन चुनाव प्रचार नहीं रुकेगा।

उन्होंने कहा कि गुजरात में हर व्यक्ति आप के लिए प्रचार कर रहा है। हर गुजराती अब जाग गया है और वहां हर कोई अच्छे स्कूलों, अस्पतालों, नौकरियों और बिजली के लिए प्रचार कर रहा है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी केंद्र सरकार के कई मंत्री गुजरात में आते हैं, और कहते हैं कि 30 हज़ार करोड़ का पैकेज गुजरात को देंगे। लेकिन में ये कहूंगा कि अगर आम आदमीं पार्टी की सरकार बनती है तो मैं हर परिवार को 30 हज़ार का फ़ायदा करावा दूंगा। जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई नेता फ़्री की रेवड़ी कहता है, तो समझ लेना कि वह पैसे खाना चाहता हैं।

calender
17 October 2022, 06:40 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो