Kanjhawala Case: पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देगी दिल्ली सरकार

कंझावला मौत मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता की मां से फोन पर बात की। सीएम केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने का एलान किया है

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

नयी दिल्ली के कंझावला में स्कूटी सवार युवती के साथ हैवानियत के मामले में दिल्ली सरकार सक्रिय हो गये है। बता दें कि हत्या के इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता की मां से फोन पर बात की। सीएम केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने का एलान किया है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में दिल्ली सरकार पीड़िता के परिवार के साथ खड़ी है। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि भविष्य में कोई जरूरत हुई तो वह भी सरकार की ओर से पूरा किया जाएगा। 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा," सीएम केजरीवाल ने पीड़िता की माँ से बात हुई। बेटी को न्याय दिलवायेंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे। उनकी माँ बीमार रहती हैं। उनका पूरा इलाज करवायेंगे। पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे। सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है। भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे।

कंझावला केस की पीड़िता का पार्थिव शरीर उसके घर पुहंच गया है और आज मंगलवार को ही इसका अंतिम संस्कार भी किया जाएगा।

और ये भी पढ़ें

ज़िंदा नहीं बचने चाहिए इंसानियत के दुश्मन

Kanjhawala case: जिस होटल में रुकी थी अंजली उसके मैनेजर का बड़ा खुलासा, हिरासत मे लिए 2 लड़के

calender
03 January 2023, 05:19 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो