हैलोवीन पार्टी मनाकर विवादों में फंस गए लालू यादव, कभी महाकुंभ को बताया था फालतू...बीजेपी ने किया पलटवार
लालू प्रसाद यादव के हैलोवीन मनाने का वीडियो वायरल होने पर बीजेपी ने उन्हें भारतीय संस्कृति का अपमान करने वाला बताया. पार्टी ने याद दिलाया कि उन्होंने पहले महाकुंभ को फालतू कहा था. आरजेडी ने इसे पारिवारिक पल बताया. बिहार चुनाव के बीच यह विवाद सियासी रंग ले चुका है.

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर राजनीतिक विवादों के केंद्र में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके हैलोवीन मनाने का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन पर निशाना साधा है. यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैलोवीन वीडियो
शनिवार को लालू यादव की बेटी और आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ तस्वीरें और एक वीडियो साझा किया. इन तस्वीरों में लालू यादव अपने पोते-पोतियों के साथ हैलोवीन सेलिब्रेशन करते दिखाई दे रहे हैं. बच्चों ने डरावने परिधानों में पारंपरिक हैलोवीन कॉस्ट्यूम पहने हुए थे. रोहिणी ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “हैप्पी हैलोवीन टू एवरीवन!”
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो गया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया. कई यूजर्स ने इसे लालू परिवार का निजी पल बताया, तो वहीं बीजेपी समर्थकों ने इसे भारतीय संस्कृति के अपमान से जोड़ दिया.
लालू यादव को कुंभ फालतू लगता है, मगर हैलोवीन बड़े शौक से मनाते हैं।
— Patna Pulse (@Patna_Pulse) November 1, 2025
क्या हैलोवीन बिहार का त्योहार है?#rjd #LaluYadav pic.twitter.com/dO4bufbIiN
भाजपा का पलटवार
वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद बीजेपी किसान मोर्चा के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए लिखा, “बिहार के लोगों, मत भूलो कि यही लालू यादव हैं जिन्होंने आस्था और अध्यात्म के भव्य पर्व महाकुंभ को बेकार बताया था और अब विदेशी त्योहार हैलोवीन मना रहे हैं. जो आस्था पर चोट करेगा, उसे बिहार की जनता वोट नहीं देगी.”
बीजेपी ने लालू यादव के इस वीडियो को भारतीय परंपराओं और धार्मिक भावनाओं के खिलाफ बताया है. पार्टी नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति भारतीय त्योहारों का मज़ाक उड़ाता है, वही विदेशी रीति-रिवाज अपनाने में गर्व महसूस करता है.
महाकुंभ पर दिए बयान से जुड़ा पुराना विवाद
गौरतलब है कि इसी वर्ष फरवरी में लालू यादव ने महाकुंभ को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी. जब पत्रकारों ने उनसे महाकुंभ मेले में उमड़ी भीड़ के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा था कि अरे ये सब कुंभ का क्या कोई मतलब है, फालतू है कुंभ.
इस बयान के बाद भी बीजेपी ने उन्हें जमकर घेरा था और कहा था कि लालू यादव का यह रवैया हिंदू आस्था का अपमान है. बीजेपी प्रवक्ता मनोज शर्मा ने उस समय कहा था, “लालू यादव का यह बयान उनकी तुष्टिकरण की राजनीति को दिखाता है. आरजेडी नेताओं ने हमेशा हिंदू परंपराओं को नीचा दिखाने की कोशिश की है.”
चुनाव के बीच बढ़ा सियासी तापमान
यह विवाद उस समय उठा है जब बिहार विधानसभा चुनाव अपने निर्णायक चरण में है. राज्य में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी इस मुद्दे को चुनावी मैदान में भुनाने की कोशिश करेगी, जबकि आरजेडी इसे लालू यादव के निजी जीवन और परिवारिक पल बताकर बचाव कर सकती है.
राजनीतिक हथियार?
लालू यादव का हैलोवीन सेलिब्रेशन एक साधारण पारिवारिक कार्यक्रम था या राजनीतिक रूप से संवेदनशील कदम, इस पर बहस जारी है. एक ओर विरोधी इसे विदेशी संस्कृति अपनाने का प्रतीक बता रहे हैं, तो दूसरी ओर समर्थक इसे परिवारिक सौहार्द का एक पल मान रहे हैं. हालांकि, इस विवाद ने यह साफ कर दिया है कि चुनावी मौसम में हर तस्वीर और हर बयान राजनीति का हिस्सा बन सकता है.


