score Card

महिंद्रा थार, रोलेक्स और करोड़ों की संपत्ति... 'इंस्टा क्वीन' कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर गिरफ्तार

पंजाब की महिला पुलिस कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर नशे के आरोप में बर्खास्त होने के बाद भ्रष्टाचार मामले में भी फंसी हैं, जिनके खिलाफ बठिंडा में करोड़ों की संपत्ति के मामले में केस दर्ज हुआ है.

पंजाब की एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर, जो अप्रैल में नशे की तस्करी के आरोप में बर्खास्त हुई थीं, अब भ्रष्टाचार मामले में भी घिरी हुई हैं. पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने उनकी जांच के बाद कहा कि उनके नाम पर एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पाई गई है, जो उनकी आधिकारिक आय से मेल नहीं खाती. इस मामले में बठिंडा में भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया है.

अमनदीप कौर की जांच में सामने आया है कि उनके पास महिंद्रा थार कार, रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक, दो आईफोन, एक रोलेक्स घड़ी और दो प्लॉट समेत करोड़ों की संपत्ति है. इस दौरान पंजाब पुलिस ने उनकी संपत्ति फ्रीज भी कर दी है. भ्रष्टाचार जांच के दौरान उनके बैंक खाते, सैलरी और खर्चे भी खंगाले गए.

हेरोइन के साथ पकड़ी गई थीं, बाद में बर्खास्त

अमनदीप कौर को अप्रैल में एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था. इसके बाद उन्हें NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. हालांकि, कोर्ट ने 2 मई को उन्हें जमानत दे दी थी. इस गिरफ्तारी के बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी गई थी.

1.35 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

पंजाब पुलिस ने अमनदीप की 1.35 करोड़ रुपए की संपत्ति को फ्रीज किया है, जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं:

  • बठिंडा के विराट ग्रीन में 217 स्क्वायर यार्ड का प्लॉट: ₹99,00,000

  • ड्रीम सिटी, बठिंडा में 120.83 स्क्वायर यार्ड का प्लॉट: ₹18,12,000

  • महिंद्रा थार कार: ₹14,00,000

  • रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक: ₹1,70,000

  • आईफोन 13 प्रो मैक्स: ₹45,000

  • आईफोन SE: ₹9,000

  • वीवो फोन: ₹2,000

  • रोलेक्स घड़ी: ₹1,00,000

  • एसबीआई बैंक बैलेंस: ₹1,01,588.53

इंस्टाग्राम पर लग्जरी लाइफस्टाइल

अमनदीप कौर को सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से जाना जाता है. वे इंस्टाग्राम पर अपने महंगे घड़ी, हैंडबैग और गोल्ड ज्वेलरी की झलकियां शेयर करती थीं. जांच में पाया गया कि 2018 से 2025 के बीच उनकी कुल आय 1.08 करोड़ रुपये थी, जबकि खर्च 1.39 करोड़ रुपये के करीब था, जो उनकी आय से करीब 29% ज्यादा है. विजिलेंस ब्यूरो ने बताया कि इस मामले में 26 मई को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. जांच के दौरान उनकी सभी आर्थिक गतिविधियों की छानबीन जारी है.

calender
27 May 2025, 06:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag