एमएस धोनी IPL को कहने वाले हैं अलविदा! नीलामी के बाद बड़ी अपडेट आई सामने
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में CSK ने विकेटकीपर-बल्लेबाजों पर करीब 32 करोड़ से ज्यादा निवेश किया. उनकी यह रणनीति महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट का संकेत दे रही है.

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की रणनीति ने सभी को सोच में डाल दिया है. टीम ने विकेटकीपर-बल्लेबाजों पर करीब 32 करोड़ से ज्यादा निवेश किया. इससे महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि धोनी को टीम ने बनाए रखा है, लेकिन युवा खिलाड़ियों पर फोकस पोस्ट-धोनी युग की तैयारी दिखाता है. सीएसके अब पुरानी 'डैड्स आर्मी' वाली नीति से हटकर युवाओं को मौका दे रही है.
युवा विकेटकीपर्स पर बड़ा दांव
सीएसके ने ट्रेड से संजू सैमसन को शामिल किया और नीलामी में 19-20 साल के कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. यह अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए रिकॉर्ड कीमत है. उर्विल पटेल पहले से टीम में हैं.
अब टीम के पास धोनी सहित चार मजबूत विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं धोनी, संजू, कार्तिक और उर्विल का नाम इस लिस्ट में शामिल है. पहले सीएसके सिर्फ धोनी पर निर्भर रहती थी, लेकिन अब गहराई बढ़ गई है. यह निवेश भविष्य की सुरक्षा के लिए है.
कोच और पूर्व खिलाड़ी के बयान
हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने माना कि टीम रणनीति बदल रही है. उन्होंने कहा कि संजू सैमसन जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भविष्य के लिए अच्छे हैं और बदलाव जरूरी है. पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने तो साफ कहा कि 2026 धोनी का आखिरी सीजन होगा. वे मेंटर की भूमिका में आएंगे. टीम ने कुल पर्स का बड़ा हिस्सा युवाओं पर खर्च किया है.
धोनी की स्थिति और फैंस की उम्मीद
44 साल के धोनी ने रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है. उन्होंने कहा था कि वे करियर के अंतिम दौर में हैं, लेकिन अगले सीजन के लिए तैयार हैं. सीएसके ने उन्हें कम राशि में रखा है.
फैंस को उम्मीद है कि 'थाला' एक और सीजन खेलकर मैदान पर जादू दिखाएंगे. लेकिन टीम की प्लानिंग साफ बता रही है कि धोनी के बाद का दौर शुरू हो रहा है. संजू कप्तानी संभाल सकते हैं, जबकि कार्तिक जैसे युवा लंबे समय तक टीम की सेवा करेंगे. यह बदलाव सीएसके को नई ऊर्जा देगा.


