IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद कैमरून ग्रीन का नहीं खुला खाता, क्या KKR के डूब जाएंगे पैसे!
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को जहां आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं एशेज के तीसरे टेस्ट में वे शून्य पर ही आउट होकर सभी को हैरान कर दिया.

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के लिए पिछले 24 घंटे बेहद उतार-चढ़ाव भरे रहे. आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जो किसी विदेशी खिलाड़ी के लिए रिकॉर्ड है. लेकिन अगले ही दिन एशेज के तीसरे टेस्ट में वे शून्य पर आउट हो गए. यह विरोधाभास क्रिकेट की अनिश्चितता को दिखाता है.
रिकॉर्ड तोड़ नीलामी
16 दिसंबर को अबु धाबी में हुई नीलामी में ग्रीन पर कई टीमों ने बोली लगाई. केकेआर और अन्य फ्रेंचाइजी के बीच कड़ी टक्कर हुई. आखिर में केकेआर ने 25.20 करोड़ देकर ग्रीन को अपनी टीम में शामिल किया.
यह राशि उनके पिछले रिकॉर्ड्स को तोड़ती है. ग्रीन अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. 26 साल के ग्रीन पीठ की सर्जरी से उबरकर लौटे हैं और केकेआर को मजबूती देंगे.
एशेज में सिल्वर डक
एडिलेड ओवल में एशेज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल चल रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. लंच के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कमाल दिखाया. उन्होंने मार्नस लाबुशेन को आउट किया और फिर ग्रीन का नंबर आया. ग्रीन ने सिर्फ दो गेंदें खेलीं.
आर्चर की शॉर्ट और फिर फुल लेंथ गेंद पर ग्रीन ने फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उछलकर हवा में गई. ब्रायडन कार्स ने मिडविकेट पर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका, जिसके कारण ग्रीन शून्य पर ही पवेलियन लौटे. आर्चर उस दिन आग उगल रहे थे.
मैच का हाल और आगे की उम्मीद
इस आउट के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई, लेकिन उस्मान ख्वाजा ने 82 रनों की पारी खेलकर संभाला और एलेक्स कैरी ने भी अच्छा योगदान दिया. कैमरून ग्रीन चोट से उबरकर लौटे हैं और एशेज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. केकेआर के लिए यह निवेश लंबे समय का है.
क्रिकेट में ऐसे उतार-चढ़ाव आम हैं. ग्रीन के पास दूसरी पारी में वापसी का मौका है और वे जल्द बड़ा स्कोर बनाकर फॉर्म में लौट सकते हैं. फैंस को उम्मीद है कि आईपीएल में वे केकेआर के लिए चमकेंगे.


