मुरादाबाद: एक दर्जन से ज्यादा गांवों में घुसा बाढ़ का पानी सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे लोग

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के विकासखंड मूंढापांडे ब्लॉक क्षेत्र में पांच दिनो से हुई बारिश के बाद पहाड़ों से छोड़े गए बाढ़ के पानी ने कहर बरपाया दिया है, ढेड़ दर्जन ग्राम पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया, बाढ़

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संवाददाता- खिजर अंसारी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के विकासखंड मूंढापांडे ब्लॉक क्षेत्र में पांच दिनो से हुई बारिश के बाद पहाड़ों से छोड़े गए बाढ़ के पानी ने कहर बरपाया दिया है, ढेड़ दर्जन ग्राम पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया, बाढ़ का पानी घरों में घुसने के बाद ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थानों पर जाना शुरू कर दिया है, वही रनियाठेर ग्राम प्रधान पति अविनाश चौहान ने बताया कि रनियाठेर से डेढ़ दर्जन से ज्यादा इन ग्राम पंचायतों में बाढ़ का पानी ग्रामीणों के घर में घुसा गया है पहले तो किसानों को बारिश ने रूलाया और उसके बाद अब बाढ़ के पानी ने धान की सारी फसल को बर्बाद कर दिया है, आज जिलाधिकारी और एसडीएम सदर ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया रनियाठेर के ग्रामीणों ने कहना है कि जिले के अधिकारियों ने हमारे गांव का दौरा नहीं किया है।

जबकि हमारा आधा गांव बाढ़ के चपेट में आ गया है गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध भी जताया, और कहा कि हर साल हमारे गांव में बाढ़ का पानी घुस जाता है और धान उड़द बाजरा तिल की पूरी फ़सल बाढ़ के पानी से बर्बाद हो जाती है, इसके बाद भी कोई जिले का अधिकारी हमारे गांव का दौरा तक नहीं करने पहुंचते हैं अन्य और गांव के लोगों ने बताया कि जिला अधिकारी एसडीएम सदर ने बाढ़ प्रभावित मूंढापांडे क्षेत्र का दौरा क्या किया है, किसानों और जिन ग्रामीणों के मकान बारिश से गिर गए उन्हें सरकार द्वारा मुआवजे के रूप में सहायक सहायता की मदद की बात कही है, तू वही बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है और जो बाढ़ प्रभावित गांव है उस गांव के लोगों को जान और माल का डर बना हुआ है जिससे गांव के लोग बुरी तरह बाढ़ आ जाने से डरे सहमे है।

आपको बता दें कोशी नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते निचले स्तर के गांव में बाढ़ का पानी तेजी से घुस रहा है और एक दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों को बाढ़ का पानी आफत बनता नजर आ रहा है गांव के लोगों को खेतों में खड़े पशुओं के चारे को काटने में भी जान जोखिम में डालकर पशुओं के लिए चारा काटना पड़ रहा है अन्य और समस्याएं भी गांव में उत्पन्न हो रही है कई गांव तो ऐसे हैं कि बुरी तरह बाढ़ के पानी की चपेट में आ चुके हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं बताया जा रहा है पहाड़ों से और भी पानी छोड़ा जा रहा है जिस से पानी छोड़े जाने की जानकारी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

प्रशासनिक अधिकारी लगातार बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा कर लोगों से वार्ता कर अलर्ट रहने की अपील भी कर रहे हैं और लोग बाढ़ आ जाने से अन्य छोटे मासूम बच्चों को भी बाढ़ के पानी से दूर रहने की बात कहकर जागरूक करते नजर आ रहे है जिसमें मुंढापांडे के आधा दर्जन से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और वहां के लोगों को जिंदगी और मौत के बीच रहकर अपना जीवन यापन करने को इस वक्त मजबूर है,, जिन गांव में बाढ़ का पानी आया है उस गांव में लोगों को पशु बांधने और रहने में भी दिक्कत है उत्पन्न हो रही है अगर बाढ़ का पानी बढ़ता गया तो वहां के ग्रामीणों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

और पढ़े...

आगरा: ताजमहल के साये आसमान में सोल फ्लायर्स ने दिखाए करतब, आसमान में बना तिरंगा

calender
12 October 2022, 12:49 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो