Noida: MBBS में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पिछले सप्ताह नोएडा सेक्टर-63 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉल सेंटर खोलकर सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं शामिल है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

पिछले सप्ताह नोएडा सेक्टर-63 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉल सेंटर खोलकर सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं शामिल है।

पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया। शुक्रवार शाम करीब चार बजे नोएडा 62 गोल चक्कर से पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान तसकीर अहमद खान पुत्र अहमद अली खान निवासी बटला हाउस, ओखला थाना जामिया दिल्ली, रितिका सिंह वैन्स उर्फ लवलीन कोर पुत्री गुरदेव कोर, निवासी चाम्स कैशल राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद और वैशाली पाल पुत्री मूलचन्द सिंह एन्कलेव सोसाइटी डी ब्लाक नन्दग्राम गाजियाबाद के रूप में हुई।

दफ्तर बंद कर फरार हो गए थे आरोपी

पीड़ितों द्वारा पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी सेक्टर 63 स्थित दफ्तर बंद कर फरार हो गए हैं। इसके बाद उनका फोन भी बंद आ रहा था। इसके बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। जानकारी के मुताबिक, छह युवक-युवतियों ऑफिस में कालिंग के लिए रखा गया था।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सेक्टर 63, डी ब्लाक 247/4ए स्थित आफिस में फोन, मैसेज व इंटरनेट माध्यम से सैकड़ो छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के लिए बुलाया जाता था। इसके बाद छात्रों की काउन्सलिंग कराई जाती थी। साथ ही छात्रों को सरकारी एमबीबीएस कालेजों में दाखिले का लालच देकर प्रत्यके छात्र से 15 से 30 लाख रूपये लिए जाते थे।

इसके बाद जब छात्र कॉलेज में अपना दाखिला कराने कालेज जाते थे तो छात्रो को अपने साथ फर्जीवाडा होने का पता चलता था। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सैकड़ो छात्रों से करोड़ो रूपये की ठगी की है। पुलिस ने इस गिरफ्तार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

calender
31 December 2022, 02:25 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो