score Card

अखिलेश यादव की टिप्पणी पर पीएम मोदी का व्यंग्य, बोले 'फोन करू?'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा पर आतंकियों का समर्थन करने और वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सपा नेताओं के बयान देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सपा वोटबैंक की राजनीति करती है और आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर भी गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाती है. मोदी ने पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद आतंकियों पर कार्रवाई को लेकर सपा की टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया.

पीएम मोदी का व्यंग्यात्मक लहजा

मोदी ने सवाल उठाया कि सपा नेता यह पूछते हैं कि आतंकियों को अभी क्यों मारा गया. उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि क्या सरकार को आतंकियों से पूछकर कार्रवाई करनी चाहिए? या फिर सपा नेताओं को फोन करके अनुमति लेनी चाहिए? उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से देश की सुरक्षा कमजोर होती है और यह आतंकवादियों के समर्थन जैसा प्रतीत होता है.

प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि सपा के शासनकाल में कई आतंकियों को कानूनी राहत दी गई और उन पर चल रहे गंभीर मामलों को वापस लेने की कोशिशें हुईं. उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने बम धमाकों के आरोपियों को बचाने की कोशिश की और आज ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि हालिया आतंकवादी हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों की मौत ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया था. उन्होंने कहा कि मैंने संकल्प लिया था कि मैं इन बेटियों के सिंदूर का बदला लूंगा और महादेव की कृपा से वह संकल्प पूरा हुआ.

 2,183 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास 

वाराणसी में उन्होंने करीब 2,183 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, खेल और शहरी विकास शामिल हैं. इनमें होम्योपैथिक कॉलेज की स्थापना, तालाबों का पुनरुद्धार, पुस्तकालय, पशु अस्पताल और धार्मिक घाटों का निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं.

calender
02 August 2025, 01:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag