Punjab: 3 महीने में सरकारी खजाने से पूर्व CM चन्नी ने खाया 60 लाख रुपए का खाना, RTI से हुआ खुलासा

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी(Charanjit Singh Channi) के कार्यकाल को लेकर हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। बता दें की चन्नी पंजाब की सत्ता में सिर्फ तीन महीने के लिए ही मुख्यमंत्री बने थे। इस दौरान उनके सुबह के नाश्ते से लेकर रात के लजीज डिनर तक की सभी पेमेंट सरकारी खजाने से हुई है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी(Charanjit Singh Channi) के कार्यकाल को लेकर हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। बता दें की चन्नी पंजाब की सत्ता में सिर्फ तीन महीने के लिए ही मुख्यमंत्री बने थे। इस दौरान उनके सुबह के नाश्ते से लेकर रात के लजीज डिनर तक की सभी पेमेंट सरकारी खजाने से हुई है।

3 महीने में 60 लाख का खाना खा गए चन्नी

दरअसल, एक आरटीआई में इस बात का खुलासा हुआ है कि नाश्ते के पराठे से लेकर रात के खाने तक के लिए पंजाब सरकार की ओर से सभी बिलों का भुगतान सरकारी खजाने से किया गया। इसमें चौकाने वाली बात ये है कि सीएम चन्नी ने अपने तीन महीने के कार्यकाल के दौरान लगभग 60 लाख रुपये का खाना खाया है।

ताज होटल से मंगवाई 3900 की थाली

बता दें कि चन्नी की थाली की कीमत पंजाब सरकार को 300 रुपये से लेकर 3900 रुपए तक पड़ी। जानकारी के मुताबिक, चन्नी के घर कभी 300 रुपए तो कभी 500 रुपए की खाने की थाली आती थी। इसके अलावा ताज होटल से भी 3900 रुपए तक की थाली मंगवाई गई थी।

calender
03 January 2023, 12:20 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो