पंजाब सरकार की बड़ी सौगात, ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं की फ्री में होगी जांच

पंजाब सरकार लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को देने का काम कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने एक और नई मुहिम की शुरूआत की है। इसके तहत राज्य में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं की फ्री में स्क्रीनिंग होगी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पंजाब सरकार लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को देने का काम कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने एक और नई मुहिम की शुरूआत की है। इसके तहत राज्य में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं की फ्री में स्क्रीनिंग होगी।

बता दें कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने मंगलवार को समाना के सरकारी अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक जांच के लिए स्थापित थर्मल स्क्रीनिंग डिवाइस का उद्घाटन किया। इसी के साथ पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां यह सुविधा मुफ्त उपलब्ध हो सकेगी।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री जौड़ामाजरा ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग डिवाइस के जरिए बिना किसी स्पर्श, दर्द व रेडिएशन के ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक जांच हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जो भी महिलाएं स्तन कैंसर से पीड़ित है वह सरकारी अस्पताल में जाकर जांच करवा सकती है।

सरकारी अस्पताल में निशुल्क होगी जांच

बता दें कि समाना के सरकारी अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर की जांच करवाने का कोई पैसा नहीं लगेगा। जबकि प्राइवेट अस्पतालों में जांच के लिए ही कम ₹2 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं। वहीं अब सरकारी अस्पताल में मुफ्त जांच होगी और पीड़ितों को इलाज के लिए अच्छे डॉक्टर के पास भेजा जाएगा।

calender
04 January 2023, 02:49 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो