अतिक्रमण पर बोले-राहुल गांधी, कश्मीर को प्यार चाहिए, लेकिन मिला बीजेपी का बुल्डोजर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को रोजगार, व्यापार और प्यार चाहता था, लेकिन इसके बजाय उसे बीजेपी का बुलडोजर मिल गया। वहीं कांग्रेस पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने इस अभियान को तुरंत रोकने की मांग उठाई है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को रोजगार, व्यापार और प्यार चाहता था, लेकिन इसके बजाय उसे बीजेपी का बुलडोजर मिल गया। वहीं कांग्रेस पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने इस अभियान को तुरंत रोकने की मांग उठाई है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि "जम्मू-कश्मीर को चाहिए रोजगार, बेहतर व्यापार और प्यार, मगर उन्हें मिला क्या? बीजेपी का बुलडोजर। कई दशकों से जिस जमीन को वहां के लोगों ने मेहनत से सींचा, उसे उनसे छीना जा रहा है। अमन और कश्मीरियत की रक्षा, जोड़ने से होगी। तोड़ने और लोगों को बांटने से नहीं।" ट्वीट में राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट को टैग किया जिसमें गया था कि अतिक्रमण अभियान से जम्मू-कश्मीर में दहशत फैल गई है।

calender
12 February 2023, 06:17 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो